वर्धा (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय में स्वच्छता ही सेवा अभियान के अंतर्गत स्वच्छोत्सव का शुभारंभ कुलपति प्रो. कुमुद शर्मा द्वारा शपथ दिलाने के साथ किया गया। कस्तूरबा सभागार में आयोजित शपथ ग्रहण के दौरान कुलसचिव कादर नवाज़ ख़ान, डॉ. बालाजी चिरडे सहित शिक्षक, कर्मचारी एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे।
विश्वविद्यालय में 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक चलाए जाने वाले इस अभियान के तहत एक दिन एक घंटा एक साथ, एक पेड मॉ के नाम, निबंध,घोषवाक्य, पोस्टर, रील्स, भाषण, नुक्कड़ नाटक आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा। अभियान के दौरान स्वच्छता लक्ष्य इकाई के तहत पवनार आश्रम परिसर तथा धाम नदी के किनारे पर प्रतिदिन श्रमदान एवं साफ सफाई का उपक्रम किया जाएगा। अभियान के नोडल अधिकारी डॉ. बालाजी चिरडे तथा सह-नोडल अधिकारी जनसंपर्क अधिकारी बी. एस. मिरगे होंगे।

इस अभियान में शिक्षकों, कर्मचारियों और विद्यार्थियों को बढ़-चढ़ कर सहभागिता करने की अपील शुभारंभ के अवसर पर कुलपति प्रो. कुमुद शर्मा ने की है। अभियान के दौरान स्वच्छता रैली, विद्यापीठ स्वच्छता एवं सौंदर्यीकरण प्रतियोगिता, काव्यपाठ, स्वास्थ्य जॉच शिविर, छात्रावासों की स्वच्छता एवं सौंदर्यीकरण प्रतियोगिता, प्रभात फेरी, सफाई कर्मचारियों तथा पर्यावरण संरक्षण, संवर्धन में कार्य करने वाले नागरिकों का सत्कार भी आयोजित किया जाएगा।

पर्यावरण के अनुकूल खादी वस्त्रों की प्रदर्शनी भी इस अभियान का मुख्य आकर्षण होंगी। अभियान के सफल संचालन के लिए विश्वविद्यालय ने विभिन्न समितियों का गठन किया है जिसमें पर्यावरण क्लब, राष्ट्रीय सेवा योजना एवं एनसीसी को भी शामिल किया गया है। इस अभियान में अधिक से अधिक संख्या में शामिल होने का आह्वान विश्वविद्यालय ने किया है।