Saturday , September 13 2025

सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में हुई निबंध लेखन प्रतियोगिता

गोण्डा (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज मालवीय नगर हिंदी दिवस अवसर पर में शनिवार को विद्यालय स्तरीय भैया-बहनों की निबंध लेखन प्रतियोगिता आयोजित की गई। प्रतियोगिता में विभिन्न कक्षाओं के छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

प्रचार प्रमुख जितेंद्र पांडेय ने बताया कि प्रतियोगिता का उद्देश्य विद्यार्थियों में लेखन कौशल, अभिव्यक्ति क्षमता तथा सृजनात्मक प्रतिभा का विकास करना है। बच्चों ने दिए गए विषयों पर अपने विचार सुंदर और प्रभावशाली ढंग से प्रस्तुत किए।

विद्यालय के प्रधानाचार्य रवि कुमार शुक्ल ने प्रतियोगिता की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार की गतिविधियाँ विद्यार्थियों में न केवल भाषाई दक्षता का विकास करती हैं, बल्कि उनमें आत्मविश्वास और चिंतनशीलता भी बढ़ाती हैं। इस अवसर पर विद्यालय परिवार के सदस्य उपस्थित रहे।