Thursday , September 11 2025

IIA : व्यापार से जुड़े डर पर जीत पाने के लिए चुनौतियों को अवसर में बदलना जरूरी

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन लखनऊ चैप्टर के अंतर्गत आईआईए भवन में गुरुवार को आयोजित एक्सपर्ट टॉक्स सेशन-5 में उद्योग जगत के विशेषज्ञों ने “व्यापार से जुड़े डर पर जीत: चुनौतियों को अवसर में बदलना” विषय पर युवाओं और उद्यमियों को मार्गदर्शन दिया। कार्यक्रम में 30 से अधिक उद्यमियों ने हिस्सा लिया तथा अपने व्यापार से जुड़ी समस्याओं से संबंधित सवाल जवाब किए। इस सत्र का आयोजन आईआईए यूथ विंग द्वारा किया गया, जिसकी कमान वाइस चेयरमैन अदनान दानिश ने संभाली। 

कार्यक्रम में आयोजित सेशन में मुख्य वक्ता इंडियन इंडस्ट्रियल एसोसिएशन (आईआईए) के एडवाइजर एक्सपोर्ट्स प्रमोशन और एएमए हर्बल के को फाउंडर और सीईओ यावर अली शाह और शिखर गुप्ता रहे। यावर अली शाह ने कहा कि हमारे रोजमर्रा के जीवन में आने वाली हर परेशानी को हमें एक अवसर की तरह देखना चाहिए। अगर आप किसी चुनौती का समाधान ढूँढ लेते हैं तो आप न केवल क्रिएटर और इनोवेटर बन जाते हैं बल्कि आपका व्यवसाय भी तेजी से आगे बढ़ता है। किसी भी बिजनेस की सफलता और उसके सर्वाइवल की संभावना बढ़ाने के लिए रिसर्च बेहद ज़रूरी है।

उन्होंने स्पष्ट किया कि जब भी कोई व्यक्ति व्यवसाय की शुरुआत करता है तो उसे कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ता है, जैसे फंडिंग, मशीनरी या टेक्नोलॉजी की कमी। इस समय सरकार उद्यमियों को बढ़ावा दे रही है और फंडिंग व तकनीकी सहायता उपलब्ध करा रही है। ऐसे में किसी भी बिजनेस की शुरुआत करने के लिए जरूरी है गैप आइडेंटिफ़िकेशन। इसका एक तरीक़ा है समाज में सजग रहकर देखना कि सोसायटी की परेशानी क्या है, जो हल नहीं हो पार रही है। अगर हम सोसायटी की ऐसी किसी परेशानी को हल कर सकते हैं तो यह एक बिज़नेस का मौक़ा है।”

उन्होंने मिसाल देते हुए बताया, “एक गर्भवती महिला को वो स्पेसिफ़िक खाना नहीं मिल पा रहा था जो डॉक्टर ने सुझाया था। तब उन्होंने वो फ़ूड घर पर ही तैयार किया। उसके बाद उन्होंने ये फ़ूड एक प्रॉडक्ट की तरह बाज़ार में सेल करना शुरू कर दिया। 

इसी तरह बहुत सारे लोग बाल डाई करते हैं लेकिन उनमें से 5-20 प्रतिशत लोगों के लिए बाल डाई करने में एलर्जी की वजह से दिक़्क़त होती है, अब ऐसी हेयर डाई जिससे कि बाल भी रंग जाएं और एलर्जी भी न हो यह बिज़नेस का एक मौक़ा है। ज़्यादातर बिज़नेस के मौके़ ऐसे हमारे आस-पास की समस्याओं से ही निकाले जाते हैं। 

श्री शाह ने युवाओं को यह भी सुझाव दिया कि नए विचार को आगे बढ़ाने से पहले एक सर्वे ज़रूर करें। भले ही सर्वे का सैम्पल साइज 50 लोग ही क्यों न हो, इस सर्वे से आपको अंदाज़ा होगा कि विचार सही है कि नहीं। अगर आपने अपने बिजनेस के बारे में पूरी जानकारी हासिल कर ली तो उसे शुरू करते समय मन में किसी भी तरह का डर नहीं रहेगा। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए अदनान दानिश ने पूरी टीम को धन्यवाद दिया।