Thursday , September 11 2025

बोरा इंस्टीट्यूट : नव प्रवेशित छात्रों को मिली सेवा और समर्पण की सीख

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। बोरा इंस्टीट्यूट ऑफ एलाइड हेल्थ साइंसेज़ में गुरुवार को नव प्रवेशित छात्रों के ओरिएंटेशन प्रोग्राम का आयोजन हुआ। इस अवसर पर बी.एससी. नर्सिंग, एम.एससी. नर्सिंग, ए.एन.एम., पी.बी.बी.एससी., जी.एन.एम., एक्स-रे व ओटी टेक्नीशियन, डायलिसिस टेक्नीशियन, डीएमएलटी, बीएमएलएस एवं बीपीटी पाठ्यक्रमों में प्रवेश लिए छात्रों ने महाविद्यालय के वातावरण, नियमों और कार्यपद्धति की जानकारी प्राप्त की।

कार्यक्रम में बोरा ग्रुप के फाउंडर व भाजपा विधायक डॉ. नीरज बोरा एवं चेयरपर्सन बिन्दू बोरा बतौर मुख्य अतिथि मौजूद रहे। विशिष्ट अतिथियों में सेवा अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. अभिषेक श्रीवास्तव, फेयरस्ट्रीट इण्डिया के बिजनेस हेड सौरभ पांडेय एवं महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो. शीला तिवारी शामिल रहे।

इस मौके पर डॉ. नीरज बोरा ने विद्यार्थियों को स्वास्थ्य सेवा में करुणा और समर्पण के साथ योगदान देने की प्रेरणा दी। वहीं बिंदू बोरा ने अनुशासन और ईमानदारी के मूल्यों पर जोर दिया।

ओरिएंटेशन में विद्यार्थियों को अकादमिक ढांचे, प्रशिक्षण अवसरों और संस्थान की अत्याधुनिक सुविधाओं से अवगत कराया गया। कार्यक्रम का संचालन एवं ओरिएंटेशन ब्रीफ एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. शुभम वर्मा द्वारा प्रस्तुत किया गया।