कानपुर (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। आईआईटी कानपुर का C3iHub (साइबर सुरक्षा टेक्नोलॉजी इनोवेशन हब), जिसे हाल ही में विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा Technology Translation Research Parks (TTRP) में अपग्रेड किया गया है, ने ऑटोमोटिव रिसर्च एसोसिएशन ऑफ इंडिया (ARAI) के साथ एक समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किया। इस साझेदारी का उद्देश्य ऑटोमोटिव साइबर सुरक्षा के क्षेत्र में अनुसंधान, नवाचार और सहयोग को बढ़ावा देना है।
यह समझौता डॉ. रेजी मथाई (निदेशक, ARAI), प्रो. तरुण गुप्ता (डीन, आरएंडडी, आईआईटी कानपुर) और डॉ. तनीमा हाजरा (सीईओ, C3iHub) द्वारा हस्ताक्षरित किया गया। इस अवसर पर प्रो. मणींद्र अग्रवाल (निदेशक, आईआईटी कानपुर) भी उपस्थित रहे।
समारोह में उज्ज्वला कार्ले (वरिष्ठ उप निदेशक, ARAI), रविंद्र जी शाह (डिप्टी जनरल मैनेजर, ARAI), प्रो. सोमित्र सनाढ्य (प्रोजेक्ट डायरेक्टर, C3iHub) और विभु वैभव अवस्थी (डिप्टी मैनेजर, ARAI) भी उपस्थित रहे।
यह रणनीतिक सहयोग तेजी से बढ़ती कनेक्टेड और ऑटोनॉमस व्हीकल्स की दुनिया में, सुरक्षित और टिकाऊ मोबिलिटी सिस्टम विकसित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
इस पर प्रो. मणींद्र अग्रवाल (निदेशक, IIT कानपुर) ने कहा, “आज की ऑटोमोबाइल तकनीक सॉफ्टवेयर-आधारित होती जा रही है और ऐसे में साइबर सुरक्षा एक अहम स्तंभ बन गई है। ARAI के साथ यह साझेदारी हमें संयुक्त रूप से समाधान विकसित करने और ऑटोमोटिव सुरक्षा अनुसंधान में क्षमता निर्माण का अवसर देगी।”
डॉ. रेजी माथाई (निदेशक, ARAI) ने कहा, “ARAI हमेशा मोबिलिटी और सुरक्षा में नई तकनीकों को बढ़ावा देने में अग्रणी रहा है। IIT कानपुर और C3iHub के साथ यह साझेदारी हमारे संयुक्त अनुभव और विशेषज्ञता को एकजुट कर भविष्य के लिए सुरक्षित और सतत ऑटोमोटिव समाधान विकसित करने में मदद करेगी।”