Saturday , September 6 2025

भारत की 11 बेटियों को मिलेगा सर्वाधिक ऊंचाई वाले पर्वतारोहण का प्रशिक्षण

केंद्रीय मंत्री डॉ. मनसुख मंडाविया ने एम3एम फाउंडेशन के ’नीव से शिखर तक’ के दूसरे बैच को किया रवाना

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। केंद्रीय युवा मामले एवं खेल मंत्री डॉ. मनसुख मंडाविया ने नई दिल्ली के प्रतिष्ठित मेजर ध्यानचंद स्टेडियम में ‘नींव से शिखर तकʼ के दूसरे बैच को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस समारोह में एम3एम फाउंडेशन के प्रबंध न्यासी एवं अध्यक्ष डॉ. ऐश्वर्य महाजन, भारतीय खेल प्राधिकरण (एसएआई) के उप महानिदेशक मयंक श्रीवास्तव, और फिट इंडिया मूवमेंट के निदेशक नदीम भी उपस्थित थे।

इस अवसर पर, एम3एम फाउंडेशन की चेयरपर्सन एवं ट्रस्टी डॉ. पायल कनोडिया ने अपना दृष्टिकोण साझा करते हुए बताया कि, “नींव से शिखर तक” एक पर्वतारोहण पहल से कहीं बढ़कर है यह एक नेतृत्व यात्रा है जो जमीनी स्तर से शुरू होकर महानता की ओर बढ़ती है। ये युवा लड़कियां न केवल चोटियों पर चढ़ रही हैं, वे बाधाओं को तोड़ रही हैं और जो संभव है उसे फिर से लिख रही हैं। बैच 2 के साथ, हमें दिल्ली, उत्तर प्रदेश और हरियाणा की महत्वाकांक्षी बेटियों को यह अवसर प्रदान करने पर गर्व है। हमारा मिशन यह सुनिश्चित करना है कि सपने देखने वाली हर लड़की को शारीरिक, सामाजिक और भावनात्मक रूप से आगे बढ़ने के लिए उपकरण, प्रशिक्षण और आत्मविश्वास दिया जाए।”

बैच 2 में, उत्तर प्रदेश, दिल्ली और हरियाणा की 11 वंचित लड़कियों का एक नया समूह अटल बिहारी वाजपेयी पर्वतारोहण एवं संबद्ध खेल संस्थान, मनाली में एक निःशुल्क बुनियादी पर्वतारोहण पाठ्यक्रम से गुजरेगा। भारत की फिट इंडिया एम्बेसडर के मार्गदर्शन में, लड़कियों को रॉक क्राफ्ट (चढ़ाई, रैपलिंग, जुमारिंग), स्नो और आइस क्राफ्ट (सीढ़ियाँ काटना, आइस एक्स अरेस्ट, क्रैम्पन का उपयोग), रस्सी का काम (गाँठ बनाना, लंगर डालना, नदी पार करना) और जीवन रक्षा कौशल (तंबू लगाना, आश्रय बनाना, ऊंचाई पर रहना) का प्रशिक्षण दिया जाएगा। तकनीकी प्रशिक्षण के साथ-साथ, उन्हें नेतृत्व विकास सत्रों में भी शामिल किया जाएगा, जो टीम वर्क, अनुशासन और लचीलेपन पर जोर देंगेकृउन्हें न केवल पहाड़ों पर चढ़ने के लिए, बल्कि आत्मविश्वास और शक्ति के साथ जीवन की चुनौतियों का सामना करने के लिए भी तैयार करेंगे।

यह पहल ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओʼ की भावना से गहराई से जुड़ी हुई है। जिसका उद्देश्य किशोर लड़कियों को संरचित शारीरिक चुनौतियों, मार्गदर्शन और जीवन कौशल से सशक्त बनाना है। बैच 2 का शुभारंभ कुरुक्षेत्र में बैच 1 के सफल शुभारंभ के बाद हुआ है, जिसे हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने समर्थन दिया था। जहाँ हरियाणा की 11 बेटियों ने अपना प्रशिक्षण पूरा करने के बाद सेठी धर चोटी (16,000 फीट) पर चढ़ाई की थी। इस सफलता के आधार पर, फाउंडेशन ने घोषणा की है कि पांच बैचों के पूरा होने के बाद, एक चयनित बैच 2027 में माउंट एवरेस्ट के ऐतिहासिक अभियान पर रवाना होगा, जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 11 वर्षों के कार्यकाल को श्रद्धांजलि और भारत की बेटियों के साहस और नेतृत्व का प्रमाण होगा।