लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय में शुक्रवार को बदला-बदला सा नजारा रहा। पढ़ाई, फाइलों और बैठकों में व्यस्त रहने वाले शिक्षक, अधिकारी और कर्मचारियों ने खेल में अपना जौहर दिखाया। विश्वविद्यालय के दीक्षोत्सव कार्यक्रम के तहत एवं मेजर ध्यानचंद की जयंती यानि खेल दिवस के मौके पर विभिन्न खेलों का आयोजन किया गया।
शुरूआत वाॅलीबाल के मुकाबले से हुई। जिसमें पहला मैच एकेटीयू प्रशासन एवं सेंटर फाॅर एडवांस स्टडीज की टीम के बीच हुआ। इस मैच को एकेटीयू प्रशासन की टीम ने सीधे सेटों में 2-0 से मुकाबला अपने नाम कर लिया। दूसरा मुकाबला फैकल्टी ऑफ आर्किटेक्चर एंड प्लानिंग एवं इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलाॅजी के बीच हुआ। इसमें एफओएपी ने 2-1 से अपना मैच जीत लिया।
क्रिकेट के दो मैच आयोजित हुए। पहला सेंटर फाॅर एडवांस स्टडीज एवं फैकल्टी ऑफ आर्किटेक्चर एंड प्लानिंग के बीच हुआ। टाॅस जीतकर कैश की टीम ने पहले क्षेत्ररक्षण का फैसला किया। बल्लेबाजी करने उतरी एफओएपी की टीम ने निर्धारित 10 ओवरों में 87 रन का चुनौतीपूर्ण लक्ष्य दिया। जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी कैश की टीम ने सधी शुरूआत करते हुए डाॅ0 सिद्धार्थ के 29 रनों की बदौलत लक्ष्य को एक ओवर पहले ही प्राप्त कर लिया।

दूसरा मुकाबला एकेटीयू प्रशासन एवं आईईटी के मध्य हुआ। इस मैच में एकेटीयू प्रशासन ने शानदार खेल दिखाते हुए आईईटी को पस्त कर दिया। मैच में कुलपति प्रो0 जेपी पाण्डेय और परीक्षा नियंत्रक प्रो0 दीपक नगरिया ने भी अपनी विंटेज, क्लासिकल बल्लेबाजी दिखायी।
इस दौरान खेलों का शुभारंभ करते हुए कुलपति प्रो0 जेपी पाण्डेय ने कहा कि खेलों से न केवल स्वास्थ्य बेहतर रहता है बल्कि तनाव से भी मुक्ति मिलती है। साथ ही टीम भावना का विकास होता है। जिससे कार्यक्षमता में वृद्धि होती है। उन्होंने सभी को अपनी दिनचर्या में खेल को शामिल करने की बात कही।
इस दौरान कार्यवाहक कुलसचिव एवं वित्त अधिकारी केशव सिंह, परीक्षा नियंत्रक प्रो0 दीपक नगरिया, अधिष्ठाता छात्रकल्याण प्रो0 ओपी सिंह, प्रो0 अरूण तिवारी, एसो0 डीन इनोवेशन डाॅ0 अनुज कुमार शर्मा, उपकुलसचिव डाॅ0 आरके सिंह, उपकुलसचिव डाॅ0 डीपी सिंह, सहा0 कुलसचिव रंजीत सिंह, सहा0 कुलसचिव सुनील पाण्डेय, सहा0 कुलसचिव डाॅ0 आयुष श्रीवास्तव, सहा0 कुलसचिव शिवम गुप्ता, सहा0 कुलसचिव शांतनु पाठक सहित अन्य लोग मौजूद रहे।