Thursday , August 28 2025

AKTU : खेल में दमखम दिखाएंगे शिक्षक, अधिकारी, कर्मचारी

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय में मेजर ध्यानचंद की जयंती पर 29 से 31 अगस्त तक, विभिन्न खेलों का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें विश्वविद्यालय के शिक्षक, अधिकारी, कर्मचारी प्रतिभा करेंगे।

कुलपति प्रोफेसर जेपी पांडे के निर्देशन में आयोजित होने वाले खेलों में क्रिकेट वॉलीबॉल बैडमिंटन एवं टेबल टेनिस खेल होंगे। आपसी सौहार्द एवं स्वास्थ्य को बढ़ावा देने के लिए आयोजित खेल को लेकर विश्वविद्यालय में उत्साह का माहौल है। सफलतापूर्वक खेल आयोजित करने के लिए विभिन्न समितियां का गठन किया गया है। इसके अलावा कार्यक्रम का समापन साइकिल चलाने के साथ होगा। विश्वविद्यालय में खेल को लेकर तैयारियां शुरू हो गई है।