लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। MLM इंटर कॉलेज सीतापुर योजना में भारत विकास परिषद परमहंस शाखा द्वारा मेंहदी, रंगोली एवं थाल सज्जा प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमें भारत विकास परिषद के पदाधिकारी मदनलाल अग्रवाल, कार्यक्रम संयोजिका आंचल टुटेजा, वन्दना दीक्षित, महामंत्री संतोष मिश्रा अर्चना गुप्ता, वाई.के. गुप्ता एवं प्रो. D.C. मिश्रा के निर्देशन में निर्णायक मंडल ने परिणाम घोषित किया। रंगोली जूनियर वर्ग में पूर्वी (कक्षा 6) ने प्रथम, योगेश (कक्षा -7) ने द्वितीय, अंजली (कक्षा-7) ने तृतीय, मोना (कक्षा 8) ने चतुर्थ पुरस्कार प्राप्त किया।

रंगोली सीनियर ग्रुप-1 में कोमल, अदिति, आराध्या (कक्षा-11) ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। ग्रुप-2 में करुणा, हिमांशी, आरती (कक्षा-12) ने द्वितीय तथा ग्रुप-4 में रोशन, आदित्य, अभिशॉक योग्य, ओम सेठ (कक्षा 12) तृतीय स्थान प्राप्त किया।
मेंहदी प्रतियोगिता के जूनियर वर्ग में आलिया (कक्षा 8) ने प्रथम, अनस ने द्वितीय (कक्षा 5) ने द्वितीय, अहाना (कक्षा 8) ने तृतीय और सीनियर वर्ग में रुचि रावत (कक्षा 9) ने प्रथम, महरीन (कक्षा 10) ने द्वितीय, रिया (कक्षा 9) ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

थाल सज्जा में नेहा (कक्षा 8) ने प्रथम, अहाना अहमद (कक्षा 8) ने द्वितीय तथा शिवानी (कक्षा 5) ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। अन्त में प्रिंसिपल ने भारत विकास परिषद (परमहंस शारवा) का आभार प्रकट किया। भारत विकास परिषद के मदन लाल एवं संतोष मिश्रा ने बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए अपने प्रेरणामय आशीष वचन दिए।