Sunday , August 24 2025

रोज़गार मेले में 50 से अधिक स्टूडेंट्स का हुआ चयन

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। महाराजा बिजली पासी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय आशियाना में अनुदान फाउंडेशन के सहयोग से करियर काउंसलिंग एवं प्लेसमेंट सेल द्वारा एक दिवसीय रोज़गार मेले का आयोजन किया गया। मेले का शुभारंभ महाविद्यालय की प्राचार्या प्रोफेसर (डा.) सुमन गुप्ता द्वारा किया गया। उन्होंने अपने उद्बोधन में विद्यार्थियों को आत्मविश्वास,कौशल विकास और नए अवसरों को अपनाने की प्रेरणा दी।

इस मेले में विभिन्न कंपनियों एवं संस्थाओं में मैकडोनाल्ड, आईसीआईसी आई बैंक, एबिडेंट फिनटेक, एचडीवी फाइनेंस, मेगा माइंड सॉल्यूशन, एस्टोन विज़ार्ड जैसी इत्यादि ने प्रतिभाग कर छात्र एवं छात्राओं के साथ साथ पुराछात्र और छात्राओं का साक्षात्कार लिया। साथ ही करियर विशेषज्ञों द्वारा समूह चर्चा एवं मार्गदर्शन सत्र आयोजित किए गए। रोजगार मेले के दौरान 50 से अधिक छात्र एवं छात्राओं का चयन विभिन्न कंपनियों में हुआ। छात्र एवं छात्राओं ने भी इसे करियर निर्माण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया।

इस रोज़गार मेले का आयोजन (डा.) मधुमिता गुप्ता असिस्टेंट प्रोफेसर वाणिज्य संकाय के संयोजन में संपन्न हुआ, जिनमें इनका अभूतपूर्व योगदान रहा। आयोजन समिति में डा. सुनीता सिंह, डा. प्रीति प्रभात, डा. दिग्विजय सिंह, डा. स्मृति मिश्रा की सक्रिय भूमिका रही। कार्यक्रम का संचालन डा. नीतू सिंह द्वारा किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के समस्त प्रध्यापक एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

कार्यक्रम के अंत में महाविद्यालय की प्राचार्या प्रोफेसर (डा.) सुमन गुप्ता ने अनुदान फाउंडेशन आयोजन समिति एवं सभी कंपनियों का आभार व्यक्त करते हुए इसे महाविद्यालय के लिए एक सफल एवं यादगार आयोजन बताया और भविष्य में भी ऐसे आयोजन करने के लिए आग्रह किया।