लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। शारीरिक रूप से अक्षम पुरनिया निवासी कमलेश को बी.बी. रिसर्च फाउंडेशन की ओर से हस्तचलित ट्राइसाइकिल भेंट की गई। शनिवार को फाउंडेशन की ओर से वरिष्ठ समाजसेविका बिन्दू बोरा ने ट्राईसाईकिल भेंट करते हुए कहा कि संस्था द्वारा समय-समय पर दिव्यांगजनों को आवश्यक सहयोग उपलब्ध कराया जाता रहा है।

उन्होंने कहा कि इस पहल का उद्देश्य दिव्यांगजनों को सुविधा प्रदान कर उन्हें आत्मनिर्भर बनाना है। यह हमारी छोटी सी कोशिश है उन चेहरों पर मुस्कान लाने और उनके जीवन को सहज बनाने की जो इसके वास्तविक पात्र और जरुरतमंद हैं। इस दौरान कमलेश के परिजन और भाजपा उत्तर मण्डल दो की उपाध्यक्ष माला निगम भी मौजूद रहीं।