Saturday , August 23 2025

सीवर चोक से मुक्ति दिलाने में जुटी सुएज टीम

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। भारतेन्दु हरिश्चंद्र वार्ड की गलियों में सीवर चोक की समस्या से राहत दिलाने के लिए सुएज की टीम ने एक बड़ा अभियान शुरू कर रखा है। जहां मशीनें पहुँच नहीं पातीं, वहाँ कर्मचारी खपच्ची के जरिए सीवर जाम खोल रहे हैं। टीम का मकसद स्पष्ट है—वार्ड के लोगों को साफ-सुथरे वातावरण के साथ राहत भरी जिंदगी देना।

पिछले रविवार से चल रहे इस अभियान के तहत सेक्टर “ए” राम-राम बैंक चौराहा क्षेत्र में करीब 3 से 4 किलोमीटर लंबी लाइन की डिसिल्टिंग कराई गई। सफाई के दौरान यह देखकर टीम भी हैरान रह गई कि लगभग सभी मैनहोल में भारी मात्रा में प्लास्टिक और कचरा जमा हुआ था। कहीं स्थानीय नालियों का निकास सीधे सीवर से जुड़ा है तो कहीं सीवर का निकास सीधे नालियों से। यही कूड़ा आगे जाकर सीवर मैनहोल को जाम कर देता है और ओवरफ्लो एवं चोकिंग की समस्या पैदा करता है।

सुएज के परियोजना निदेशक राजेश मठपाल ने साफ शब्दों में कहा, हमारी टीम जिम्मेदारी और समर्पण के साथ सफाई का काम कर रही है। लेकिन यह तभी सफल होगा जब वार्डवासी भी इस अभियान में अपना सहयोग दे। सीवर मैनहोल जाम की सबसे बड़ी वजह पॉलीथिन और प्लास्टिक है, जिसे अगर लोग सही स्थान पर फेंकें तो यह समस्या पैदा ही नहीं होगी। आपकी यह छोटा सा सहयोग पूरे वार्ड की बड़ी समस्या को कम कर सकता है।”

गौरतलब है कि स्थानीय निवासियों की शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए बीते 10 अगस्त को क्षेत्रीय विधायक डा. नीरज बोरा ने क्षेत्र का दौरा किया था। इस दौरान जगह जगह सीवर उफनाता देख उन्होंने नाराजगी जाहिर की थी। विधायक ने कर्मचारियों की संख्या बढ़ाने और युद्ध स्तर पर सफाई अभियान चलाने के निर्देश सुएज के अधिकारियों को दिए थे।