Sunday , August 3 2025

दिव्यांगजनों एवं वृद्धों के चेहरे पर आई मुस्कान

वाराणसी (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। वृद्धजनों और दिव्यांगजनों के लिए शारीरिक चुनौतियां दोगुनी मुसीबत बनकर सामने आती हैं। ऐसे मुश्किलों से सामना करने के लिए मोदी-योगी की सरकार सीनियर सिटिज़न एवं दिव्यांगजनों के लिए सहारा बन कर खड़ी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र  मोदी ने अपने संसदीय क्षेत्र में शनिवार को दिव्यांगजनों और वृद्धों को कई उपकरण वितरित किए। राष्ट्रीय वयोश्री और एडिप योजना के अंतर्गत विभिन्न प्रकार के निःशुल्क सहायक उपकरण वितरण किए गए, जिससे उन्हें शारीरिक चुनौती का सामना न करना पड़े और वे आत्मनिर्भर बनें।  

2 करोड़ 9 लाख रुपये से उपकरण किए गए वितरित

एलिम्को के सीएमडी प्रवीण कुमार ने बताया कि लाभार्थियों को उपकरण उपलब्ध कराने में  एलिम्को (ALIMCO–कृत्रिम अंग निर्माण निगम) ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। इसके साथ ही हुडको तथा आईडीबीआई बैंक ने सीएसआर योजना के अंतर्गत मदद की है।

उन्होंने जानकारी दी कि शनिवार को जनसभा के दौरान 2025 वृद्धजनों और दिव्यांगजनों को 46 तरह के 7486 सहायक उपकरण वितरित किए गए। इसकी लागत लगभग 2 करोड़ 9 लाख़ रुपये है। एलिम्को और वाराणसी जिला प्रशासन द्वारा विभिन्न स्थानों पर लगभग तीन महीनों के सर्वे के बाद पात्र लाभार्थियों की सूची बनाकर लाभान्वित किया गया है।

105 दिव्यांगजनों को दी गई आधुनिक मोटराइज्ड ट्राईसाइकिल

105 दिव्यांगजनों को आधुनिक मोटराइज्ड ट्राई साइकिल का वितरण किया गया। इसके अलावा प्रधानमंत्री द्वारा मंच से सांकेतिक वितरण करते हुए लिथियम आयरन फास्फेट बैटरी से चलने वाली आधुनिक मोटराइज्ड ट्राई साइकिल, स्पोर्ट्स व्हीलचेयर, एक्टिव फोल्डिंग व्हील चेयर, उच्च शक्ति वाला चश्मा, प्रोग्रामेबल श्रवण यंत्र तथा राष्ट्रीय वयोश्री योजना अन्तर्गत वरिष्ठ नागरिक लाभार्थी को वयोश्री किट (जिसमें वृद्धावस्था के कारण उत्पन्न विभिन्न शारीरिक दुर्बलता के लिए सहायक उपकरण-घुटनों के लिए नी ब्रेस, कमर दर्द के लिए एलएस बेल्ट, गले के लिए सर्वाइकल कॉलर, स्पाइनल सपोर्ट बेल्ट सम्मिलित है)।  इसके अलावा अन्य उपकरणों में व्हीलचेयर, बैसाखी, स्मार्ट फोन, सुगम्य केन, छड़ी आदि उपकरण शामिल है।.

प्रधानमंत्री के हाथों सहायक उपकरण पाने वाले 5 दिव्यांग

– बबली (छात्रा) को लो-विजन चश्मा

– संतोष कुमार पांडेय (रग्बी एवं क्रिकेट खिलाड़ी) को स्पोर्ट्स व्हीलचेयर

– विकास कुमार पटेल (क्रिकेट खिलाड़ी) को एक्टिव फोल्डिंग व्हीलचेयर

– किशुन को श्रवण यंत्र

– सीता कुमारी पाल (शिक्षिका) मोटराइज्ड ट्राईसाइकिल 

लाभार्थियों ने जताया आभार

दिव्यांगजन लाभार्थियों ने डबल इंजन सरकार के प्रति आभार जताया। सभी ने कहा कि डबल इंजन सरकार लाभार्थियों के लिए अनेक कार्य कर रही है। 

आने-जाने की सुविधा मिल गई है। अब किसी के सहारे की जरूरत नहीं पड़ेगी। दिव्यांगजन पेंशन की राशि भी बढ़ाई गई, इसके लिए योगी जी का भी धन्यवाद। इतनी उम्र बीत गई, लेकिन पहले ऐसी सुविधाएं नहीं मिल पाती थीं, जैसी अब मिल रही है। 

कामता प्रसाद, लाभार्थी, बैटरी चालित व्हील चेयर

-मोदी जी द्वारा मोटराइज्ड ट्राईसाइकिल मिली है तो योगी जी ने दिव्यांगजन पेंशन की रकम बढ़ाकर हम लोगों को सहारा दिया है। मोदी बेस्ट पीएम और योगी जी बेस्ट सीएम हैं। 

रुद्र कुमार, लाभार्थी

 -मेरी दुकान है। मोटराइज़्ड ट्राईसाइकिल से आने जाने की समस्या का समाधान मोदी -योगी जी ने कर दिया है। पहले ऐसी सुविधा नहीं मिल पाई थी। मोदी-योगी जी हमारी समस्या समझते हुए अनेक योजनाएं चला रहे हैं।

प्रमोद कुमार वर्मा, लाभार्थी