लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। महाराजा अग्रसेन पब्लिक स्कूल, गोमती नगर में छात्र अलंकरण समारोह व पौधरोपण का आयोजन विद्यालय अध्यक्ष आशीष अग्रवाल, सचिव राजीव अग्रवाल, कोषाध्यक्ष नीरज अग्रवाल, प्रधानाचार्या डॉ. नीरा इमैनुएल एवं उपप्रधानाचार्या शालू श्रीवास्तव के कुशल निर्देशन में संपन्न हुआ।
समारोह का शुभारंभ उत्तर प्रदेश के पूर्व डीजीपी अरविंद कुमार जैन ने दीप प्रज्वलन कर किया। विद्यालय के छात्रों द्वारा प्रस्तुत स्वागत गीत ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।
प्रधानाचार्या डॉ. नीरा इमैनुएल ने अपने स्वागत भाषण में छात्रों को नेतृत्व के आदर्श मूल्यों से परिचित कराते हुए जिम्मेदारी, समर्पण एवं टीम भावना के साथ कार्य करने के लिए प्रेरित किया।

मुख्य अतिथि को विद्यालय की ओर से स्मृति चिन्ह भेंट किया गया, जिसके उपरांत नवनिर्वाचित छात्र कार्यकारिणी समिति का अलंकरण आरंभ हुआ। हेड बॉय विवेक विश्वकर्मा एवं हेड गर्ल श्रेया शर्मा को बैज पहनाकर सम्मानित किया गया। चारों हाउस विश्वभारती, नालंदा, गुरुकुल एवं अग्रोहाके हाउस कैप्टन एवं प्रीफेक्ट्स को भी बैच प्रदान किए गए।
विद्यालय के सचिव राजीव अग्रवाल ने सभी नवचयनित प्रतिनिधियों को उनके दायित्वों की शपथ दिलाई। समारोह के अंतिम चरण में मुख्य अतिथि सहित विद्यालय पदाधिकारियों ने विद्यार्थियों को नेतृत्व कौशल, अनुशासन और समर्पण की भावना के साथ आगे बढ़ने का संदेश दिया।
समारोह का समापन धन्यवाद ज्ञापन और राष्ट्रगान के साथ उत्साहपूर्ण वातावरण में हुआ। इस समारोह में मुख्य रूप से रविश अग्रवाल, संजीव अग्रवाल, अरुण बंसल एवं दिनेश चंद्र अग्रवाल भी उपस्थित रहे।