लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। नेताजी सुभाष चंद्र बोस राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय अलीगंज में गुरुवार को नव प्रवेशित स्नातक एवं स्नातकोत्तर छात्राओं का परिचय सत्र आयोजित किया गया। प्राचार्य प्रोफेसर रश्मि बिश्नोई ने सर्वप्रथम दीप प्रज्ज्वलित कर माँ सरस्वती का माल्यार्पण किया।

छात्राओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि बेटियां आजकल दुनिया के हर क्षेत्र में आगे बढ़ रहीं हैं। जो भी छात्रा अनुशासित जीवन शैली अपनाकर अपने लक्ष्य को लेकर आगे बढ़ेगी उसे सफलता मिलना निश्चित है।

इस अवसर पर सभी विषय प्राध्यापकों, कार्यालय स्टाफ, एनसीसी, एनएसएस तथा रेंजर आदि के प्रभारियों से छात्राओं को परिचित कराते हुए महाविद्यालय में चल रही विभिन्न योजनाओं और प्रकल्पों की जानकारी भी छात्राओं को दी गई। छात्रवृत्ति, डिजीशक्ति तथा शासन की अन्य कल्याणकारी योजनाओं से भी उन्हें परिचित कराया गया।

शिक्षकों द्वारा छात्राओं को वर्ष भर चलने वाले शैक्षिक एवं शिक्षणेत्तर क्रियाकलापों की जानकारी विस्तार से दी। छात्राओं को बताया गया कि उनकी प्रतिभा का सम्यक उपयोग हो सके इसलिए महाविद्यालय पत्रिका का प्रकाशन किया जाता है। इसके साथ खेलकूद प्रतियोगिताएं भी होती हैं।
सभी कार्यक्रमों का सफल संचालन अंग्रेजी प्रवक्ता डाक्टर शालिनी श्रीवास्तव ने किया। इस अवसर पर सभी संकायों की प्रथम वर्ष की छात्रायें शिक्षक तथा कर्मचारी मौजूद रहे।