लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। जोन-3 में भारतेंदु हरिश्चंद्र वार्ड के अंतर्गत पल्टन छावनी स्थित बाल निकुंज इंग्लिश स्कूल के आसपास एवं फेस-1, सेक्टर ‘ए’ सीतापुर रोड योजना कालोनी के निवासियों सीवर समस्या से निजात मिलने पर राहत की सांस ली है। बीते करीब 15 दिनों से क्षेत्र में सीवर उफनाने के चलते स्थानीय निवासियों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था।

बीते 25 जुलाई को सीवर सफाई, पेयजल, अतिक्रमण आदि शिकायतों के निस्तारण में विलम्ब को लेकर लखनऊ उत्तर के विधायक डा. नीरज बोरा ने नगर निगम, सुएज, जलकल व स्वच्छता अधिकारियों साथ बैठक कर नाराजगी जाहिर की थी।
वहीं सीवर ओवरफ्लो की समस्या पर सुएज ने संज्ञान लेते हुए प्रभावी कार्रवाई की। जेटिंग मशीन की सहायता से कई दिनों की मशक्कत के बाद सुएज टीम ने समस्या का त्वरित निराकरण कराया।

सुएज के जनसंपर्क अधिकारी अक्षत सक्सेना ने बताया कि उक्त क्षेत्रों में सीवर बार-बार चोक होने का प्रमुख कारण नालियों का सीधे सीवर मैनहोल से जुड़ा होना है। नालियों से बहकर आने वाले ठोस अपशिष्ट पदार्थ सीवर मैनहोल में जमा हो जाते हैं, जिससे अवरोध उत्पन्न होता है।
सुएज द्वारा की गई इस कार्यवाही पर स्थानीय निवासियों और बाल निकुंज इंग्लिश स्कूल की प्रिंसिपल रश्मि शुक्ला ने संतोष व्यक्त करते हुए त्वरित सेवा के लिए आभार जताया।
Telescope Today | टेलीस्कोप टुडे Latest News & Information Portal