हिंदी विवि में चंद्रशेखर आज़ाद की जयंती पर कुलपति प्रो. कुमुद शर्मा ने किया अभिवादन
वर्धा (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय में महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी चंद्रशेखर आज़ाद की जयंती पर अभिवादन कार्यक्रम में कुलपति प्रो. कुमुद शर्मा ने कहा कि अपने जीवन में चंद्रशेखर आज़ाद जैसे स्वतंत्रता सेनानियों का आचरण ही उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि होंगी। विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कुलपति प्रो. कुमुद शर्मा ने कहा कि विकसित भारत के लिए विद्यार्थियों में जज्बा और निष्ठा पैदा होनी चाहिए और देश के लिए समर्पित होकर काम करना चाहिए।

उन्होंने स्वतंत्रता संग्राम में वर्धा शहर के महत्व को अधोरेखित करते हुए कहा कि इस पवित्र धरती से हमारे मन मानस में चेतना और ऊर्जा का संचार होता है। विश्वविद्यालय से निरंतर संवाद बनाए रखने का आह्वान करते हुए कुलपति प्रो. शर्मा ने कहा कि विश्वविद्यालय को अपना मानकर मानक स्थापित करने में योगदान देना चाहिए।
इस अवसर पर कुलपति प्रो. कुमुद शर्मा ने दीप प्रज्ज्वलन कर चंद्रशेखर आज़ाद के फोटो पर माल्यार्पण किया। इस दौरान विश्वविद्यालय के अध्यापक, शोधार्थी एवं विद्यार्थियों ने पुष्पांजलि अर्पित कर अभिवादन किया। छात्रावास की ओर से पौधा देकर कुलपति प्रो. कुमुद शर्मा का स्वागत किया गया। कार्यक्रम का स्वागत वक्तव्य विद्यार्थी अभिषेक ने तथा संचालन विद्यार्थी यशवर्धन ने किया।
कार्यक्रम में छात्र कल्याण अधिष्ठाता प्रो. अवधेश कुमार, विधि विद्यापीठ के अधिष्ठाता प्रो. जनार्दन कुमार तिवारी, कुलानुशासन डॉ. राकेश कुमार मिश्र, मुख्य छात्रावास अधीक्षक डॉ. जयंत उपाध्याय, छात्रावास अधीक्षक डॉ. जगदीश नारायण तिवारी एवं डॉ. अभिषेक कुमार सिंह, सहायक प्रोफेसर डॉ. योगेंद्र बाबू, डॉ. प्रमोद जोशी, डॉ. परिमल प्रियदर्शी, डॉ. सूर्य प्रकाश पाण्डेय, जनसंपर्क अधिकारी बी.एस. मिरगे, नितीन गावंडे आदि सहित बड़ी संख्या में विभिन्न छात्रावासों के शोधार्थी एवं विद्यार्थी उपस्थित थे।