Saturday , July 19 2025

ST. JOSEPH : अपनी माताओं के साथ बच्चों ने मनाई खुशियाँ

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। सेंट जोसेफ कॉलेज की रुचि खंड शाखा में बच्चों ने “तू है तो जन्नत है, तू है तो हिम्मत है” गीत पर नृत्य कर सभी को मंत्रमुग्ध किया।

इस अवसर पर रैंप वॉक और चाइनीज़ व्हिस्पर जैसी कई मनोरंजक गतिविधियाँ आयोजित की गईं और माताओं को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए पुरस्कार प्रदान किए गए।

क्वीन ऑफ द डे का खिताब नीलू गुप्ता को, एक्टिव मॉम शिल्पी शर्मा, आइकॉनिक मॉम रीनू गुप्ता, वेल ड्रेस्ड मॉम साक्षी दुबे, सेंसेशनल मॉम रुचि तिवारी, बेस्ट रैंप वॉक अनुज्ञा गुप्ता, स्टनिंग मॉम प्रीति श्रीवास्तव और सुपर मॉम का खिताब प्रीति सिंह को मिला। सभी को सेंट जोसेफ विद्यालय समूह के प्रबंध निदेशक अनिल अग्रवाल ने सम्मानित किया।

कार्यक्रम में स्कूल की प्रधानाचार्या के अलावा सभी शिक्षिकाएँ और बड़ी संख्या में माताएँ उपस्थित थीं। प्रशासनिक अधिकारी पल्लवी उपाध्याय ने सभी का हार्दिक आभार व्यक्त किया।