Thursday , July 17 2025

अक्ल की दुकान ने बदला रोहन का जीवन

स्टोरीमैन जीतेश ने सुनाई दादी नानी की कहानी

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। बच्चों को नैतिक शिक्षा देने के उद्देश्य से लोक संस्कृति शोध संस्थान की श्रृंखला दादी-नानी की कहानी में स्टोरीमैन जीतेश श्रीवास्तव ने अक्ल की दुकान कहानी सुनाई। गुरुवार को अयोध्या रोड स्थित लखनऊ पब्लिक इण्टरनेशनल स्कूल में कथा के माध्यम से बच्चों को यह सन्देश दिया गया कि सही समय पर ली गई सलाह और चतुराई इंसान को बड़ी मुसीबतों से बचा सकती है। साथ ही, ज्ञान का मूल्य हमेशा समय और अनुभव के साथ समझ में आता है। 

कार्यक्रम की शुरुआत कठिन वाक्यों के उच्चारण अभ्यास से हुई। कथा में स्टोरीमैन जीतेश ने सुनाया कि एक समझदार युवक रोहन अपने पिता की मृत्यु के बाद घर की ज़िम्मेदारी उठाता है और पिता की राशन की दुकान चलाने लगता है। दुकान से गुज़ारा नहीं होता, इसलिए वह कुछ नया करने की सोचता है और परदेश जाकर अक्ल की दुकान नाम से अनोखी दुकान खोलता है। शुरुआत में लोग उसका मज़ाक उड़ाते हैं, लेकिन धीरे-धीरे उसकी दुकान पर भीड़ बढ़ने लगती है क्योंकि वह बहुत ही सरल लेकिन गहरी बातें सिखाकर लोगों की ज़िंदगी बदल देता है। एक घटनाक्रम में उसके द्वारा दी गई सलाह से प्रभावित होकर राजा उस युवक को अपना मंत्री बना देता है और रोहन का जीवन बदल जाता है।

कथा के पूर्व विद्यालय की प्रधानाचार्य शालिनी तिवारी ने कथा प्रस्तोता स्टोरीमैन जीतेश श्रीवास्तव, लोक संस्कृति शोध संस्थान की सचिव डा. सुधा द्विवेदी, लोक कथा प्रभारी शम्भू शरण वर्मा, अर्चना गुप्ता और डा. एसके गोपाल का स्वागत किया।

इस अवसर पर विद्यालय के निदेशक शिवम चौधरी, अध्यापक गण प्रियंका दुबे, श्वेता श्रीवास्तव, प्रीति चौधरी, दिव्या, गीता शर्मा, प्रतीक, परिणीता चौधरी, अमरा सहित शिक्षकवृन्द उपस्थित रहे। अन्त में कवयित्री अर्चना गुप्ता ने पढ़ाई बहुत जरुरी है शीर्षक कविता सुनाकर बच्चों को प्रेरणाप्रद सन्देश दिये।