Saturday , July 12 2025

AKTU : शिक्षकों को नई तकनीक में किया गया प्रशिक्षित

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय की ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट विभाग की ओर से फैकेल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम के तहत शुक्रवार को पावरिंग पेड़ोगोगी: ए आई एंड आई ओ टी पर एनहांस टीचिंग एंड प्रोफेशनल अप स्किलिंग का आयोजन किया गया। डिजाइन टेक सिस्टम्स और मैथ वर्क इंडिया के साथ मिलकर आयोजित कार्यक्रम में शिक्षकों को विशेषज्ञों ने कोर इंजीनियरिंग में, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का प्रयोग कर बेहतर अवसर बनाने के बारे में बताया।

क्लासरूम टीचिंग में नई तकनीक के प्रयोग पर बल देने के टिप्स दिए गए। कुलपति प्रोफेसर जयप्रकाश पांडे के निर्देशन में आयोजित कार्यक्रम में डीन प्रोफेसर ओपी सिंह ने कार्यक्रम के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि इस दौर में नई तकनीक के बिना सफलता अर्जित करना संभव नहीं है। शिक्षकों का यह दायित्व है कि वह छात्रों को, नई तकनीक से परिचित कराएं, ऐसे में यह कार्यक्रम बेहद उपयोगी सिद्ध होगा।