लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय को हाल ही में नैक की ओर से ए ग्रेड मिला है। विश्वविद्यालय ने पहली बार नैक के लिए आवेदन किया था। ऐसे में यह बड़ी उपलब्धि मिली है। इस सफलता के लिए राजभवन में राज्यपाल सहकुलाधिपति आनंदीबेन पटेल ने माननीय कुलपति प्रो. जेपी पाण्डेय एवं विश्वविद्यालय के नैक की पूरी टीम को बधाई दी।
इस क्रम में बुधवार को विश्वविद्यालय में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें कुलपति प्रो. जेपी पाण्डेय ने नैक टीम के साथ ही सभी शिक्षकों, अधिकारियों कर्मचारियों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि यह सफलता सभी के प्रयासों का परिणाम है। हमें इसे और आगे ले जाना है। इस दौरान वित्त अधिकारी केशव सिंह, आईईटी के निदेशक प्रो0 विनीत कंसल, आईक्यूएसी की निदेशक प्रो0 वंदना सहगल, कैस के निदेशक प्रो0 वीरेंद्र पाठक, परीक्षा नियंत्रक प्रो0 दीपक नगरिया ने भी विचार व्यक्त किया और एक दूसरे को बधाई दी।
Telescope Today | टेलीस्कोप टुडे Latest News & Information Portal