लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय में कलाम इनक्यूबेशन सेंटर की ओर से ‘मेंटोर ऑवरः स्टार्टअप टीम बिल्डिंग’ विषय पर शनिवार को एक विशेष सत्र का आयोजन किया गया। इस सत्र का उद्देश्य नवाचार और उद्यमिता के माध्यम से छात्रों एवं स्टार्टअप्स को टीम निर्माण, नेतृत्व क्षमता और स्टार्टअप संस्कृति की बेहतर समझ प्रदान करना रहा।
मुख्य वक्ता के रूप में कॉर्पोरेट डायरेक्टर, स्टार्टअप इंडिया मेंटर कैप्टन आर.डी. रंजन ने टीम बिल्डिंग, विजन सेटिंग, संसाधनों के समुचित उपयोग और नेतृत्व में आने वाली व्यावहारिक चुनौतियों एवं उनके समाधान पर अपने अनुभव साझा किए।
इस दौरान प्रो. राजीव कुमार एवं डॉ. अनुज कुमार शर्मा ने भी विचार व्यक्त किये। कार्यक्रम की विषय स्थापना अनुराग त्रिपाठी जबकि स्वागत वंदना शर्मा ने किया। यह ‘मेंटोर ऑवर’ सत्र प्रतिभागियों के लिए एक अत्यंत प्रेरणादायक अनुभव रहा, जिसने उन्हें भविष्य में टीम प्रबंधन, नेतृत्व निर्माण एवं स्टार्टअप यात्रा में सफलता प्राप्त करने हेतु मार्गदर्शन प्रदान किया।