लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। किसना डायमंड एंड गोल्ड ज्वेलरी ने शहर के न्यू पटेल नगर में अपने 16वें एक्सक्लूसिव शोरूम के भव्य उद्घाटन की घोषणा की। इस अवसर पर हरि कृष्णा ग्रुप के संस्थापक एवं प्रबंध निदेशक घनश्याम ढोलकिया बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहे।
शोरूम के उद्घाटन के उपलक्ष में किसना आकर्षक लॉन्च ऑफर्स लेकर आया है। डायमंड ज्वेलरी की मेकिंग चार्जेस पर 100% तक की छूट, गोल्ड ज्वेलरी की मेकिंग चार्जेस पर 25% की छूट और आईसीआईसीआई बैंक के क्रेडिट व डेबिट कार्ड पर 5% की इंस्ट्रेट छूट।
घनश्याम ढोलकिया ने कहा कि उत्तर प्रदेश हमेशा से हमारे रिटेल विस्तार के लिए एक महत्वपूर्ण बाजार रहा है। जहां उपभोक्ताओं का विश्वास और खूबसूरत ज्वेलरी की बढ़ती मांग देखने को मिलती है। राज्य में यह 16वां शोरूम हमारे विजन “हर घर किसना” की दिशा में एक और कदम है। जिससे हम हर महिला का डायमंड ज्वेलरी पहनने का सपना साकार करना चाहते हैं।
किसना के डायरेक्टर पराग शाह ने कहा कि किसना में हम आधुनिकता और स्थानीय संस्कृति के मेल से एक विशेष ज्वेलरी अनुभव देने का प्रयास करते हैं। उरई का यह शोरूम परंपरागत और आधुनिक दोनों प्रकार की पसंद को ध्यान में रखते हुए खास तौर पर तैयार की गई। डायमंड और गोल्ड ज्वेलरी के एक खूबसूरत रेंज प्रस्तुत करता है। लॉन्च ऑफर, पारदर्शी मूल्य, निर्धारण और व्यक्तिगत सेवा के साथ हम ग्राहकों को एक विशेष अनुभव देने के लिए प्रतिबद्ध है।
फ्रेंचाइजी पार्टनर जितेंद्र कुमार गुप्ता एवं ऋषि कुमार गुप्ता ने कहा कि उरई में किसना को लाना हमारे लिए गर्व का क्षण है। अपनी गुणवत्ता और ग्राहक प्रथम दृष्टिकोण के कारण किसना पहले ही लाखों दिलों को जीत चुका है। हम उरई के ग्राहकों को भी वही भरोसा विविधता और व्यक्तिगत सेवा देने के लिए तैयार हैं। इस शोरूम को क्षेत्र का एक प्रतिष्ठित ज्वेलरी केंद्र बनाएंगे। समाज सेवा के अपने संकल्प के तहत किसना के इस अवसर पर एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया तथा वंचितों के लिए भोजन वितरण कार्यक्रम भी आयोजित किया गया।
Telescope Today | टेलीस्कोप टुडे Latest News & Information Portal