- अत्याधुनिक उपचार, बेहतरीन देखभाल और किफायती कीमतों के साथ, एवारा फर्टिलिटी लेकर आया है आधुनिक रिप्रोडक्शन सॉल्यूशन
कानपुर (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। एवारा फर्टिलिटी ने शनिवार को स्वरूप नगर में अपने प्रमुख फर्टिलिटी और आईवीएफ सेंटर का उद्घाटन किया। जिससे भारत के उभरते शहरों के लिए समर्पित एक नए फर्टिलिटी केयर ब्रांड की शुरुआत हुई। उन्नत फर्टिलिटी सर्विस को सुलभ, नैतिक और बेहतर बनाने के उद्देश्य से प्रेरित होकर, एवारा का लक्ष्य है कि वह टियर-2 शहरों में फर्टिलिटी हेल्थ सर्विस को नए मायनों में परिभाषित करे, जिसकी शुरुआत कानपुर से की गई है। लॉन्च कार्यक्रम में मौजूद कानपुर के सांसद रमेश अवस्थी ने एवारा की नेतृत्व टीम और प्रमुख फर्टिलिटी विशेषज्ञों के साथ मिलकर सेंटर का उद्घाटन किया।
एवारा फर्टिलिटी, कानपुर में उपलब्ध सेवाएं
● फर्टिलिटी ट्रीटमेंट की पूरी सीरीज़: IVF, IUI, PGT, OITI, क्रायोप्रिजर्वेशन
● पुरुष बांझपन के लिए उन्नत प्रक्रियाएं: TESA, TESE
● एथिकल डोनर और प्रिजवेशन प्रोग्राम
● लॉन्च ऑफर: नि:शुल्क परामर्श और IVF ₹70,000* से शुरू
सांसद रमेश अवस्थी ने कहा, “कानपुर जैसे शहरों में बढ़ती फर्टिलिटी समस्याओं को देखते हुए, एवारा जैसे क्वालिटी सेंटर की ज़रूरत थी। मैं टीम को बधाई देता हूं कि उन्होंने हमारे शहर में एक पेशेंट सेंट्रिक, टेक बेस्ड फर्टिलिटी ब्रांड की शुरुआत की।”
डॉ. रुचिता शर्मा (मेडिकल डायरेक्टर, एवारा फर्टिलिटी, कानपुर) ने कहा, “हर दंपत्ति का पैरेंट बनने का सपना, ध्यान और उच्च स्तर की देखभाल का हकदार है। एवारा में हम सिर्फ इलाज नहीं देते, हम उम्मीद देते हैं, जो सहानुभूति, नैतिकता और गुणवत्ता के साथ दी जाती है।”
उन्होंने कहा, “कानपुर में हमारी लॉन्चिंग एक ऐसा पड़ाव है, जो टियर-2 भारत में हमारी दीर्घकालिक प्रतिबद्धता को दर्शाता है। एवारा फर्टिलिटी केवल एक क्लिनिक नहीं है, यह एक मूवमेंट है, जो इच्छुक माता-पिता को किफायती, उन्नत और भरोसेमंद फर्टिलिटी सॉल्यूशन से सशक्त बनाने के लिए बना है।”

फाउंडर ने कहा, “एवारा में हम पूरी तरह से मानते हैं कि गुणवत्तापूर्ण फर्टिलिटी केयर तक पहुंच, किसी की भौगोलिक स्थिति या आमदनी पर निर्भर नहीं होनी चाहिए। हमारा उद्देश्य है कि वैज्ञानिक रूप से उन्नत और नैतिक रूप से मजबूत इलाज को भारत के उभरते शहरों में रहने वाले इच्छुक माता-पिता के लिए सुलभ और किफायती बनाया जाए। कानपुर केवल एक शुरुआत है, हम एक ऐसा नेटवर्क बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं, जहां उम्मीद, देखभाल और कम कीमत में हर दरवाज़े तक पहुंचे।”
भारत के दिल में फर्टिलिटी केयर का एक नया स्तर स्थापित
भारत की कुल प्रजनन दर (Total Fertility Rate – TFR) अब 1.9 पर पहुंच चुकी है, जो प्रतिस्थापन स्तर 2.1 से नीचे है। जबकि उत्तर प्रदेश की प्रजनन दर 2.35 है, ऐसे में देश में प्रजनन से जुड़ा परिदृश्य तेजी से बदल रहा है। कानपुर जैसे शहरों में शहरी दंपत्तियों को तनाव, देर से माता पिता बनने और मेडिकल जटिलताओं के चलते गर्भधारण में चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है।
कई दंपत्तियों के लिए यह सफर केवल चिकित्सा से जुड़ा नहीं होता, बल्कि यह एक भावनात्मक यात्रा होती है। जिसमें सवाल होते हैं, रुकावटें होती हैं और अक्सर एक संघर्ष होता है। एवारा फर्टिलिटी यह समझता है कि हर परामर्श के पीछे इंतज़ार, प्यार और हिम्मत की एक कहानी होती है।
कानपुर सेंटर को सिर्फ एक क्लिनिक नहीं, बल्कि एक ऐसा स्थान बनाया गया है जहां विज्ञान और संवेदनशीलता एक साथ चलते हैं। जहां हर मरीज का उपचार केवल विशेषज्ञता नहीं, बल्कि सहानुभूति के साथ किया जाता है। क्योंकि कई बार, उम्मीद को हकीकत में बदलने के लिए बस एक कदम काफी होता है।