लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर सेंट जोसेफ विद्यालय समूह की सीतापुर रोड शाखा के प्रांगण में योगाभ्यास किया गया।शिक्षण संस्थान प्रकोष्ठ भारतीय जनता पार्टी अवध क्षेत्र के सहसंयोजक एवं क्रीड़ा भारती लखनऊ महानगर के अध्यक्ष अनिल अग्रवाल, ज्ञानशिला विश्वविद्यालय एवं सेंट जोसेफ विद्यालय समूह के संयुक्त तत्वाधान में योग शिक्षक आचार्य मुनेंद्र ने उपस्थित जन समूह छात्र-छात्राओं और शिक्षक-शिक्षिकाओं को योगासन कराया।

जिसमें भाजपा अवध क्षेत्र के अध्यक्ष कमलेश मिश्रा, क्षेत्रीय उपाध्यक्ष राहुल रस्तोगी के साथ विद्यालय प्रबंध निदेशक अनिल अग्रवाल, संयुक्त निदेशक सृजन अग्रवाल, नक्षत्र अग्रवाल तथा सभी शाखाओं की प्रधानाचार्या लीना शर्मा, अमिता सिंह, चारु खरबंदा व प्रशासनिक अधिकारी पल्लवी उपाध्याय, सोनल बिंद्रा, छात्र-छात्राएं, अभिभावक एवं सभी शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।

भारतीय जनता पार्टी अवध क्षेत्र के अध्यक्ष कमलेश मिश्रा ने सभी को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की बधाई देते हुए कहा कि परिवार के साथ नियमित योग करना चाहिए। क्योंकि योग समस्त विकारों को दूर करता है तथा स्वस्थ भारत से ही विकसित राष्ट्र का निर्माण होगा।

इस अवसर पर सेंट जोसेफ विद्यालय समूह की संस्थापक-अध्यक्ष पुष्पलता अग्रवाल एवं प्रबंध निदेशक अनिल अग्रवाल ने सभी को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की शुभकामनाएं दी।
Telescope Today | टेलीस्कोप टुडे Latest News & Information Portal