21 जून को योग मय हो जाएगा फन रिपब्लिक मॉल, नन्हे मुन्ने करेंगे योग
लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। लखनवाइट्स के लिए 8 जून से 22 जून तक सिर्फ मनोरंजन ही मनोरंजन का वादा पूरा करते हुए फन का स्पोर्ट्स चैंपियन नामक एक फन फिल्ड एक्टिविटी योग दिवस के करीब पहुंच कर लखनऊवासियों को योग की अनुभूति कराएगी। प्रियंका शैली मिश्रा (पूर्व महिला क्रिकेट, वर्तमान समय में यूपीसीए की सीनियर महिला चयन समिति की अध्यक्ष और लखनऊ महिला विंग की अध्यक्ष) ने इस मनोरंजक एक्टिविटी को सराहा एवं इसमें अपनी उपस्थिति दर्ज कराई थी।

फन रिपब्लिक मॉल में जबसे फन का स्पोर्ट्स चैंपियन शुरू हुआ है मानो लखनऊवासियों को मनोरंजन का नया ठिकाना मिल गया हो। क्रिकेट या अन्य गेम्स, बास्केटबॉल रजिस्ट्रेशन के लिए तो लंबी लंबी कतारें लगी हुई थीं ऐसा ही नजारा कुछ अन्य गेम्स का भी था। क्रिकेट, बॉस्केटबॉल, वेटलिफ्टिंग, शतरंज, बैडमिंटन एवं टेबल टेनिस जैसे महत्वपूर्ण कार्यक्रमों की शानदार सफलता के बाद 21 जून यानी योग दिवस के दिन मॉल योगमय हो जाएगा।
फन रिपब्लिक मॉल के जनरल मैनेजर अश्वनी सिंह ने बताया कि फन का स्पोर्ट्स चैंपियन की सफलता यह दर्शाती है कि लखनऊ में खेलों के प्रति जज्बा और उत्साह दोनों है, बस उन्हें सही मंच देने की जरूरत है। ग्राहकों ने मॉल में शॉपिंग के साथ 15 दिन में अलग अलग स्पोर्ट्स खेलने का भी लुफ्त उठाया। फन रिपब्लिक मॉल इसी तरह आगे भी समय समय पर लखनऊवासियों के लिए कुछ न कुछ नया लेकर आता रहेगा।
Telescope Today | टेलीस्कोप टुडे Latest News & Information Portal