लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। शुक्रवार दोपहर यूपी बोर्ड की 10वीं व 12वीं का परीक्षा परिणाम घोषित हो गया। जिसमें विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी बाल गाइड इंटर कॉलेज गोसाईगंज लखनऊ के मेधावियों ने अपना दबदबा कायम रखा। हाईस्कूल में 95% अंकों के साथ प्रगति गुप्ता लखनऊ टॉपर बनी। जबकि 92.67% अंकों के साथ संस्कृति पाण्डेय विद्यालय में दूसरे, 92.5% अंकों के साथ प्रभाकर यादव तीसरे, 92% अंकों के साथ जितिन कुमार चौथे, 91.83% अंकों के साथ पलक साहू पांचवें, 91.67% अंकों के साथ रिषि पाल छठे और 91.17% अंकों के साथ आकृति यादव सातवें स्थान पर रही।
सभी मेधावियों ने सफलता का श्रेय टीचर्स व पैरेंट्स को दिया। उनका मानना है कि नियमित सेल्फ स्टडी से सफलता अवश्य मिलती है।
Telescope Today | टेलीस्कोप टुडे Latest News & Information Portal