लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। सूर्या सैनिक स्कूल ने आगामी शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए प्रथम पालक उन्मुखीकरण कार्यक्रम का सफलतापूर्वक आयोजन किया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य अभिभावकों को विद्यालय की शैक्षणिक संरचना, संस्थागत अपेक्षाओं और मूलभूत मूल्यों से परिचित कराना था।
कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय के मार्गदर्शकों के प्रेरणादायक उद्बोधन से हुई, जिसमें उन्होंने स्कूल के दृष्टिकोण, मिशन और मूल्य-आधारित शैक्षणिक दर्शन को साझा किया। उन्होंने यह भी बताया कि कैडेट्स की सफलता में अभिभावकों की भागीदारी अत्यंत महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है।
इस दौरान विद्यालय की सुरक्षा दिशानिर्देश एवं नियम, डिजिटल लर्निंग टूल्स और तकनीकी संसाधनों का उपयोग, विद्यालय और अभिभावकों के बीच संवाद के लिए प्लेटफॉर्म, समग्र, विकास-उन्मुख शैक्षणिक दृष्टिकोण पर भी चर्चा हुई।
इस उन्मुखीकरण कार्यक्रम ने पारदर्शिता, सहभागिता और सहयोग को बढ़ावा दिया, जिससे विद्यालय और अभिभावकों के बीच सशक्त संबंध स्थापित हुए।
कार्यक्रम का समापन सकारात्मक वातावरण में हुआ, जहाँ अभिभावकों ने विद्यालय की संरचित और समर्पित शैक्षणिक नीति की सराहना की। यह उन्मुखीकरण कार्यक्रम विद्यालय की शैक्षणिक यात्रा की एक सशक्त और आशाजनक शुरुआत सिद्ध हुआ।
Telescope Today | टेलीस्कोप टुडे Latest News & Information Portal