बाल निकुंज : मोहिबुल्लापुर गर्ल्स विंग के 250 मेधावी हुए सम्मानित


लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। 
बाल निकुंज इंटर कॉलेज मोहिबुल्लापुर गर्ल्स विंग में सोमवार को “मेधा सम्मान समारोह” आयोजित किया गया। जिसमें वार्षिक परीक्षा परिणाम 2025 के टॉप 10 में स्थान हासिल करने वाले प्राइमरी, जूनियर एवं सीनियर के सभी 25 कक्षाओं  के 250 मेधावियों को बतौर मुख्य अतिथि मौजूद कैप्टन संतोष द्विवेदी (आईएएस) ने प्रशस्ति पत्र शील्ड एवं पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया।

प्रबंध निदेशक एचएन जायसवाल ने मेधावियों को उनकी सफलता पर बधाई दी एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। उन्होंने मेधावियों को टाप-10 में अपनी पोजीशन बनाए रखने के लिए टिप्स भी दिए। इस अवसर पर कोऑर्डिनेटर सुधीर मिश्रा, प्रधानाचार्या भगवती भंडारी, इंचार्जेस, शिक्षक गण एवं अभिभावक उपस्थित रहे।