वर्धा (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय में भारतरत्न बाबासाहेब डॉ. भीमराव रामजी आंबेडकर जयंती के अवसर पर कुलपति प्रो. कुमुद शर्मा ने बोधिसत्व डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर समता भवन के प्रांगण में डॉ. आंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर अभिवादन किया। शिक्षकों, शिक्षकेतर अधिकारियों, कर्मचारियों, शोधार्थियों एवं विद्यार्थियों ने डॉ. आंबेडकर को उनकी अध्ययनरत प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर अभिवादन किया।

इस दौरान प्रो. हनुमानप्रसाद शुक्ल, प्रो. जनार्दन कुमार तिवारी, प्रो. आनन्द पाटील, प्रो. दिगंबर तंगलवाड, प्रो. कृपा शंकर चौबे, डॉ. अशोक नाथ त्रिपाठी, डॉ. जयंत उपाध्याय, डॉ. राजेश लेहकपुरे, डॉ. रवि कुमार, डॉ. संदीप सपकाळे, डॉ. सूर्य प्रकाश पाण्डेय, डॉ. प्रदीप, डॉ. सीमा बर्गट, डॉ. रामप्रकाश यादव, डॉ. निशीथ राय, डॉ. शैलेश कदम, डॉ. किरण कुंभरे, डॉ. श्रीनिकेत मिश्र, डॉ. मीरा निचळे, डॉ. हेमचंद्र ससाने, डॉ. गौरी शर्मा, डॉ. धीरज मसराम, डॉ. अभिषेक सिंह, डॉ. राम कृपाल तिवारी, डॉ. प्रमोद जोशी, डॉ. अमित विश्वास, प्रीति खोडे, बीएस मिरगे, सुधीर खरकटे, राजेश अरोड़ा, संगीता मालवीय, शंभू दत्त सति, सुरेश यादव आदि सहित शोधार्थी एवं विद्यार्थी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। कार्यक्रम की सफलता हेतु हेमंत दुबे, मनोज टिचकुले, सचिन आड़े, आशीष रंजन, अनिल ढोरे तथा सुरक्षा कर्मियों ने सहयोग प्रदान किया।
Telescope Today | टेलीस्कोप टुडे Latest News & Information Portal