लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। पूर्व छात्र मिलन के साथ तीन दिवसीय आईएमआरटी फ्यूजन फेस्ट का समापन हो गया। तीसरे व अन्तिम दिन शनिवार को कार्यक्रम की शुरूआत पूरे जोश और उत्साह के साथ हुई। गणेश वन्दना के साथ दिन की शुरूआत की गई।
पूर्व छात्र मिलन में सत्र 2008 से लेकर 2024 तक के पासआउट छात्रों ने शिरकत की और एक दूसरे से मिलकर कालेज से जुड़ी अपनी पुरानी यादें ताजा की। उन्होंने अपने जीवन में सकारात्मक बदलाव के लिए कालेज प्रशासन एवं संस्थान के चैयरमैन देशराज बंसल का धन्यवाद किया कि उन्हे अपने पुराने मित्रों से मिलने के लिए एक प्लेटफार्म दिया।

इस मिलन समारोह के बाद दोपहर में विभिन्न प्रतियोगितायें जैसे डांस व रैम्पवाक प्रतियोगिता आयोजित की गई। आईएमआरटी सहित लखनऊ के अन्य प्रमुख कालेज, सिटी कॉलेज, रामा डिग्री कॉलेज, अम्बालिका इंस्टिट्यूट, एसएमएस कॉलेज, यश राज एजुकेशनल इंस्टिट्यूट, मॉडर्न गर्ल्स डिग्री कॉलेज, केकेसी, लखनऊ विश्वविद्यालय, भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया एवं पूरे प्रोग्राम का लुफ्त उठाया।

तीसरे दिन के कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि मौजूद रवि मिश्रा (एचआर हेड, आदित्य बिरला ग्रुप) ने वर्तमान छात्रों और पूर्व छात्रों से अपना अनुभव साझा किया। कालेज के छात्र-छात्राओं ने मुख्य अतिथि के सम्मान में कल्चरल प्रस्तुति प्रदान की। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण रैम्प वाक रहा। जिसमें कालेज के छात्र-छात्राओं ने अपना दम दिखाया और समां बांध दिया।

संस्थान के चैयरमैन देशराज बंसल ने आईएमआरटी कालेज का शिक्षा जगत में महत्वपूर्ण योगदान पर प्रकाश डाला एवं सभी छात्रों को बेहतर भविष्य हेतु खुद को तैयार करने के लिए प्रेरित किया। उन्होने इस फ्यूजन फेस्ट कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी का धन्यवाद किया।
मुख्य अतिथि ने फ्यूजन फेस्ट में विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कृत व सम्मानित किया। संस्थान की निदेशिका शिल्पिका पांडेय ने वोट ऑफ थैंक्स दिया।