लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा आयोजित हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा 2025 का परिणाम जल्द जारी होगा। अभी तिथि घोषित नहीं की गई।
इस बीच शनिवार 12 अप्रैल को सोशल मीडिया पर एक पत्र वायरल हुआ, जिसमें परीक्षा परिणाम घोषित किए जाने की तिथि 15 अप्रैल बताई जा रही है।

वहीं माध्यमिक शिक्षा परिषद के सचिव भगवती सिंह ने पत्र जारी कर इसका खंडन किया है। उन्होंने जानकारी दी कि सोशल मीडिया एवं अन्य माध्यमों पर यह सूचना प्रसारित की जा रही कि वर्ष 2025 की हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट परीक्षा का परीक्षाफल 15 अप्रैल 2025 को अपराह्न 02.00 बजे माध्यमिक शिक्षा परिषद प्रयागराज से घोषित किया जायेगा। यह सूचना पूर्णतः असत्य एवं भ्रामक है।
माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा उचित समय पर परीक्षा परिणाम से सम्बन्धित जानकारी परिषद की आधिकारिक वेबसाइट www.upmsp.edu.in या www.upmspresults.nic.in पर उपलब्ध करायी जायेगी।