लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। बाल निकुंज गर्ल्स एकेडमी अलीगंज में शुक्रवार को मेधा सम्मान समारोह आयोजित किया गया। बतौर मुख्य अतिथि मौजूद राज नारायण सिंह (डीआईजी इन्डो तिब्बतन बॉर्डर पुलिस फोर्स) ने वार्षिक परीक्षा परिणाम 2025 में बाल निकुंज विद्यालय एंग्लो इंडियन एवं बाल निकुंज गर्ल्स एकेडमी के 200 मेधावियों को प्रशस्ति पत्र शील्ड एवं पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ प्रबंध निदेशक एचएन जायसवाल द्वारा मां सरस्वती पूजन व दीप प्रज्वलन के साथ ही सरस्वती वंदना से हुआ। तत्पश्चात बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर दर्शकों को मंत्र मुग्ध कर दिया।

अपनी-अपनी कक्षा में टॉप करने वालों मेधावियों में प्ले ग्रुप की अनुपमा श्रीवास्तव (98.66%), नर्सरी की जायरा अली (98.85%), केजी-1 के दर्शित मिश्रा (98%), केजी-2 की विस्मिता पाल (99.23%), कक्षा-1 के देवांश चौरसिया (95.88%), कक्षा-2अ के अंश सिंह (97.12%), कक्षा- 2ब के वंश कुमार (96.64%), कक्षा-3अ के विजयंत कुमार लोधी (92.70%), कक्षा-3ब के सौंदर्य श्रीवास्तव (93.05%), कक्षा-4 की वर्षा गौतम (93.26%), कक्षा-6 की आराध्या वर्मा (97.17%), कक्षा-7 की शिवांश मिश्रा (91.36%), कक्षा-8 की अपर्णा अवस्थी (92.56%) कक्षा- 9अ की जानवी वर्मा (95.87%), तथा कक्षा-11अ की विभा पाल (88.33%) कक्षा 11 कॉमर्स की दिव्यांशी यादव (89.56%), कक्षा 11 आर्ट की नंदिनी श्रीवास्तव (90.31%) शामिल हैं।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के साथ कॉलेज के प्रबंध निदेशक एचएन जायसवाल, कोऑर्डिनेटर सुधीर मिश्रा, प्रधानाचार्या डा. अनूप कुमारी शुक्ला एवं शिक्षक गण उपस्थित रहे।