Friday , April 18 2025

प्रयागराज के उत्कर्ष ने ‘WAVES’ के XR Creator Hackathon में हासिल की जीत

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की पहल WAVES 2025 (World Audio Visual and Entertainment Summit) के तहत आयोजित XR Creator Hackathon में प्रयागराज, उत्तर प्रदेश के उत्कर्ष राय ने उल्लेखनीय सफलता अर्जित की है। “डिजिटल मीडिया और एंटरटेनमेंट” श्रेणी में उत्कर्ष ने देशभर के प्रतिभागियों को पीछे छोड़ते हुए विजेता का खिताब अपने नाम किया है, जिससे प्रयागराज जिले का गौरव बढ़ा है।

WAVES भारत सरकार की एक प्रमुख पहल है, जो देश को वैश्विक मीडिया और मनोरंजन उद्योग में अग्रणी बनाने के उद्देश्य से शुरू की गई है। इसका उद्देश्य डिजिटल, इमर्सिव टेक्नोलॉजी, एनीमेशन, गेमिंग और XR (Extended Reality) जैसे उभरते क्षेत्रों में नवाचार को बढ़ावा देना है। यह पहल न केवल उभरती प्रतिभाओं को मंच देती है, बल्कि भारत को मीडिया एंड एंटरटेनमेंट हब के रूप में स्थापित करने की दिशा में भी एक महत्वपूर्ण कदम है।

‘XR Creator Hackathon’ भारत का अब तक का सबसे बड़ा XR-आधारित नवाचार अभियान है। जिसमें हेल्थकेयर व फिटनेस, एजुकेशनल ट्रांसफॉर्मेशन, इमर्सिव टूरिज्म, डिजिटल मीडिया व एंटरटेनमेंट और ई-कॉमर्स व रिटेल जैसी पाँच प्रमुख श्रेणियों में 2,200 से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया। उत्कर्ष राय को टॉप पाँच विजेताओं में शामिल किया गया, जो खासतौर पर टियर-2 व टियर-3 शहरों की प्रतिभाओं के लिए प्रेरणा है। प्रतियोगिता में 66% प्रतिभागी छोटे शहरों से आए थे, जिससे यह स्पष्ट है कि नवाचार अब सिर्फ महानगरों तक सीमित नहीं रह गया है।

यह XR Creator Hackathon आयोजन WAVELAPS द्वारा किया गया, जो WAVES 2025 शिखर सम्मेलन का एक महत्वपूर्ण भाग है। यह अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन 1 से 4 मई, 2025 के बीच मुंबई में आयोजित होगा और इसमें वैश्विक उद्योग विशेषज्ञ, स्टार्टअप्स, निवेशक और नीति निर्माता एक साथ जुटेंगे।

प्रयागराज के उत्कर्ष की यह उपलब्धि न केवल जिले के युवाओं को तकनीकी क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करती है, बल्कि यह भी प्रमाणित करती है कि तकनीक, नवाचार और रचनात्मकता का समन्वय भारत को वैश्विक मंच पर नई ऊँचाइयों तक पहुँचा सकता है।
Ambio (Heaven Estate) एक उभरता हुआ डिजिटल प्लेटफ़ॉर्म है जो AR और XR जैसी अत्याधुनिक तकनीकों के माध्यम से होम डेकोर के अनुभव को पूरी तरह से नया रूप देता है। यह प्लेटफ़ॉर्म उपयोगकर्ताओं को ट्रेंडिंग डिज़ाइन आइडियाज़ खोजने, अपने मनपसंद मूडबोर्ड बनाने और उन डिज़ाइनों को अपने घर की वास्तविक जगहों में वर्चुअली देखने की सुविधा देता है।

Ambio (Heaven Estate) की सबसे बड़ी खासियत यह है कि यहां उपलब्ध सभी कंटेंट सीधे इंटीरियर डिज़ाइनर्स और डेकोरेटर्स द्वारा पोस्ट किया जाता है। इससे यूज़र्स को केवल प्रेरणा ही नहीं मिलती, बल्कि वे उन पेशेवरों से सीधे संपर्क करके अपनी ज़रूरतों के अनुसार उन्हें हायर भी कर सकते हैं।

चाहे बात हो पहले घर को सजाने की, किसी कमरे को नया रूप देने की, या फिर खुद एक डिज़ाइन सर्विस प्रोवाइडर बनने की—Ambio (Heaven Estate) सब कुछ एक ही मंच पर लेकर आता है। बिना किसी ऐप के चक्कर में पड़े, बिना किसी उलझन के—यह एक स्मार्ट, सहज और इमर्सिव होम डेकोर अनुभव प्रदान करता है।