Friday , April 18 2025

RR GROUP : 24/7 सॉफ्टवेयर कंपनी में हुआ छात्रों का प्लेसमेंट

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। आरआर ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस ने 24/7 सॉफ्टवेयर कंपनी के सहयोग से एक प्रभावशाली प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया। इस आयोजन में बी.टेक चतुर्थ वर्ष (अंतिम वर्ष) एवं तृतीय वर्ष (पूर्व अंतिम वर्ष) के छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और अपने तकनीकी एवं संप्रेषण कौशल का प्रदर्शन किया।

इस अवसर पर कंपनी ने 5 प्रतिभाशाली छात्रों का चयन किया, जिन्हें 5 लाख रुपये प्रति वर्ष के आकर्षक पैकेज पर नियुक्ति प्रस्ताव दिए गए। यह आयोजन छात्रों के लिए एक प्रतिष्ठित उद्योग संस्था के साथ अपने करियर की शुरुआत करने का एक सुनहरा अवसर रहा।

कार्यक्रम में नर्सिंग काकंडिकार (डायरेक्टर ऑफ़ इंजीनियरिंग), अविनाश सोनवाने (एसोसियेट डायरेक्टर ऑफ़ इंजीनियरिंग), विवेक चौधरी (एसोसियेट डायरेक्टर ऑफ़ इंजीनियरिंग) और कमलेश कुल्हाड़े (सीनियर इंजीनियरिंग मैनेजर ) सहित वरिष्ठ प्रतिनिधि 24/7 सॉफ्टवेयर की ओर से उपस्थित रहे। उन्होंने चयनित छात्रों को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

संस्थान की ओर से चित्रांशु अग्रवाल (सचिव, आर.आर.जी.आई) और आरती जायसवाल (डीन – ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट) ने 24/7 सॉफ्टवेयर की टीम का धन्यवाद किया और चयनित छात्रों को शुभकामनाएँ दीं। उन्होंने यह भी दोहराया कि आर.आर.जी.आई. अपने छात्रों को उद्योग-समर्थ करियर अवसर प्रदान करने हेतु निरंतर प्रतिबद्ध है।

यह सफल प्लेसमेंट ड्राइव न केवल संस्थान की गुणवत्ता को दर्शाती है, बल्कि छात्रों की मेहनत और समर्पण का भी प्रमाण है।