Tuesday , April 8 2025

भारत के रियलिटी टीवी आइकॉन अब युवा क्रिएटर्स के लिए बने रियलिटी चेक

  • इंफिनिटम नेटवर्क सॉल्यूशंस ने भारत के डिजिटल क्रिएटर्स की अगली पीढ़ी को सशक्त बनाने के लिए राजीव लक्ष्मण को किया शामिल

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। राजीव लक्ष्मण कई वर्षों से भारतीय टेलीविजन पर एक जाना-पहचाना और पसंदीदा चेहरा रहे हैं। जिन्हें रोडीज़ विद रघु और स्प्लिट्सविला जैसे रियलिटी शो के सह-निर्माण और होस्टिंग के लिए जाना जाता है। अब इंफिनिटम नेटवर्क सॉल्यूशंस में शामिल होकर उन्होंने एक नई भूमिका में कदम रखा है, जो उन्हें कैमरे के पीछे ले जाती है। 

इंफिनिटम नेटवर्क सॉल्यूशंस 2017 में हैदराबाद में स्थापित, भारत के सबसे तेजी से बढ़ते, क्षेत्र निरपेक्ष कंटेंट प्लेटफॉर्म्स में से एक, जो किसी क्षेत्र विशेष तक सीमित नहीं है और क्रिएटर्स यानी रचनाकारों को सशक्त बनाने के लिए समर्पित है। कंपनी ने डिजिटल मार्केटिंग विशेषज्ञता के साथ कंटेंट क्रिएशन की क्षमताओं को जोड़ते हुए खुद को एक हाइब्रिड आर्गेनाईजेशन के रूप में सफलतापूर्वक स्थापित किया है।

राजीव और इंफिनिटम नेटवर्क सॉल्यूशंस का एक साथ आना दो दिग्गजों का मिलन है, जो एक डायनेमिक प्लेटफॉर्म का निर्माण करता है। जो नई आवाजों, प्रतिभाओं और रोमांचक कंटेंट के लिए अवसर प्रदान कर तरक्की के दरवाजे खोलता है और यह भी सुनिश्चित करता है कि अधिक क्रिएटर्स अपने जुनून को करियर में बदल सकें। 

इस कदम को बढ़ाते हुए राजीव अपने तीन दशकों के अनुभव के साथ युवा डिजिटल क्रिएटर्स को, खासतौर पर गैर-मेट्रो मार्केट्स के क्रिएटर्स को तेजी से विकसित हो रहे कंटेंट स्पेस में समर्थन, मार्गदर्शन और प्रस्तुति का अवसर देकर सशक्त और उन्नत बनाने के मिशन पर हैं।

अधिकतर राजीव को उनकी ऑनस्क्रीन उपस्थिति के कारण जानते हैं जबकि उन्होंने जाहिर किया कि उनका असली जुनून हमेशा पर्दे के पीछे का रहा है। उन्होंने कहा कि “मेरे बारे में एक गलत धारणा है कि मैं मूल रूप से एक ऑन-स्क्रीन व्यक्ति हूं। मैंने अपना करियर लगभग 30 साल पहले कैमरे के पीछे शुरू किया था। मैं एक क्रिएटर, प्रोडूसर और डायरेक्टर हूं – सही मायने में एक क्रिएटिव प्रोफ़ेशनल”। 

इंफिनिटम नेटवर्क सॉल्यूशंस में उनका शामिल होना सुर्खियों से दूर हो जाना नहीं है, बल्कि अपनी रचनात्मकता की जड़ों की तरफ लौटना है। उन्होंने कहा कि “मेरे लिए असली बदलाव टीवी और ओटीटी के लिए कंटेंट बनाने से लेकर मल्टी-प्लेटफॉर्म आईपी के साथ डिजिटल प्लेटफॉर्म पर काम करना है। यह विकास मुझे उत्साहित करता है। मैं यही करता हूं। मैंने 30 वर्षों तक यही किया है।” 

राजीव का करियर हमेशा से ही कच्ची प्रतिभा को पहचानने और उसका पोषण कर निखारने करने पर केंद्रित रहा है। रियलिटी शो के साथ आम लोगों को चमकने का मंच देने के कारण उन्हें सफलता मिली। अब इंफिनिटम नेटवर्क सॉल्यूशंस के माध्यम से वे  डिजिटल क्रिएटर्स के लिए भी ऐसा ही करना चाहते हैं। उन्होंने बताया कि “एक चीज जो रियलिटी शो ने मुझे सिखाई है, वह है प्रतिभा को पहचानना और उन्हें सफलता दिलवाकर आगे बढ़ाना। इन शो के माध्यम से प्रतिभा की पहचान करने के मेरे अनुभव ने मुझे उन युवा क्रिएटर्स का सहयोग करने के लिए तैयार किया है, जिन्हें अपने कंटेंट का मोनेटाइजेशन (monetization) करने और अपनी क्षमता को उच्चतम स्तर तक पहुंचाने के लिए मार्गदर्शन की आवश्यकता है।” 

राजीव को विशेष रूप से उन क्रिएटर्स का समर्थन करने का शौक और जुनून है जिनका कंटेंट रचनात्मकता से भरपूर है लेकिन पहुंच या संसाधनों की कमी के कारण वे ऊपर तक नहीं जा पाते। उन्होंने कहा कि “गैर-मेट्रो बाजारों के क्षेत्रीय (Regional) क्रिएटर्स सीमित संसाधनों के बावजूद अपने कंटेंट में अद्भुत ऊर्जा लाते हैं।” इंफिनिटम नेटवर्क सॉल्यूशंस इन क्रिएटर्स को मेंटरशिप, एआई-संचालित बहुभाषी रणनीतियां (multilingual strategies) प्रदान कर भारतीय व वैश्विक दर्शकों के बड़े स्तर तक पहुंच प्रदान करने का लक्ष्य रखता है। उन्होंने बताया कि “मैं इन लोगों के लिए चीयरलीडर हूं, और मैं उनकी यात्रा का हिस्सा और लॉन्च पैड की आधारशिला बनना चाहता हूं।” 

इंफिनिटम नेटवर्क सॉल्यूशंस के साथ राजीव लक्ष्मण समस्याओं को पार कर उभरते क्रिएटर्स को आगे बढ़ने के लिए आवश्यक उपकरण देकर कंटेंट क्रिएशन और क्रिएटर इकोनॉमी को नए तरीके से परिभाषित कर रहे हैं। इंडस्ट्री में उनका तीन दशकों का अनुभव, इंफिनिटम के आधुनिक तकनीक वाले दृष्टिकोण के साथ मिलकर, युवा क्रिएटर्स को अपना कंटेंट बढ़ाने, नए दर्शकों (audience) तक पहुंचने और अधिक अवसरों को अनलॉक कर सफलता पाने के लिए एक शक्तिशाली मंच प्रदान करता है। राजीव ने अपनी बात पूरी करते हुए कहा कि “मैंने अपना करियर युवा प्रतिभाओं की मदद करने में बिताया है ताकि वे खुद की पहचान बना कर प्रसिद्धि और सफलता हासिल कर सके। अब इस नई भूमिका में मेरे पास इस काम को और भी बड़े पैमाने पर करने का अवसर है।”