लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। विकल्प खंड 2 गोमतीनगर स्थित श्री भोलेश्वर महादेव मंदिर में माँ भगवती जागरण बहुत भक्ति भाव के साथ आयोजित किया गया। राजेन्द्र सिंह कनवाल एवं सुनीता कनवाल के की ओर से आयोजित जागरण में मोहन रसिया जागरण पार्टी के कलाकारों ने माता रानी भजनों को प्रस्तुत कर भक्त जनों को भाव विभोर होकर भक्ति भाव से नाचने पर मजबूर कर दिया। राधा कृष्ण की फूलों की होली तथा श्री राम – हनुमान झांकी ने भक्त जनों का मन मोह लिया।


एसबीके त्रिपाठी, मनोज कुमार सिंह, राजेंद्र नेगी, गजेंद्र चौहान, गोविंद मद्धेशिया, एसएन गुप्ता, शेषनाथ शर्मा, सचिन जायसवाल, देशराज सिंह, एके ओझा, कैलाश जोशी, विकास मिश्रा, ओपी श्रीवास्तव, गोपाल जोशी आदि ने प्रचार प्रसार से लेकर, लाइटिंग एवं अन्य इंतजाम करने में भरपूर सहयोग किया। वहीं मातृ शक्ति का सहयोग भी रहा। जागरण में क्षेत्रीय पार्षद शैलेंद्र वर्मा के साथ ही काफी संख्या में भक्त मौजूद रहे। सुनीता कनवाल, राजेन्द्र सिंह कनवाल ने स्थानीय जनता तथा पुलिस प्रशासन का आभार जताया।