Wednesday , April 2 2025

बाल निकुंज : भजन कीर्तन संग कुछ इस अंदाज में किया भारतीय नववर्ष का शुभारंभ

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। “मां की लीला है न्यारी…”, “जग दाती पहाड़ों वाली मां…” जैसे भजनों संग बाल निकुंज परिवार ने भारतीय नववर्ष का आगाज किया। बाल निकुंज गर्ल्स एकेडमी, अलीगंज में “विक्रम संवत 2082” के शुभारंभ व “चैत्र नवरात्र के मौके पर निकुंज परिवार द्वारा मां दुर्गा “भजन संध्या” का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ गणेश वंदना, गायत्री वंदना, सरस्वती वंदना एवं हनुमान जी की स्तुति से हुआ।

तदुपरांत सभी शाखाओं से संगीत शिक्षकों द्वारा चयनित भजन मंडली ने एक से बढ़कर एक मनमोहक भजन प्रस्तुत किए। “मां मुरादे पूरी कर दे हलवा बाटूंगी…”, “प्यारा सजा है तेरा द्वार भवानी…”, “तूने मुझे बुलाया शेरावालिए…” जैसे भजनों पर सभी झूम उठे। भजन संध्या का कार्यक्रम पंडित आशीष त्रिपाठी द्वारा विधि- विधान पूर्वक पूजन कर संपन्न कराया गया।

कॉलेज प्रबंधिका पुष्पा जयसवाल एवं प्रबंध निदेशक एचएन जायसवाल द्वारा सभी शाखाओं की भजन मंडली को प्रोत्साहन पुरस्कार स्वरूप रुपया 501 नकद धनराशि प्रदान कर उत्साहवर्धन किया। इस अवसर पर कालेज कोआर्डिनेटर सुधीर मिश्रा, सभी शाखाओं के प्रधानाचार्य, इन्चार्जेस एवं शिक्षकगण उपस्थित रहे।