लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। सरस्वती बालिका विद्या मंदिर जानकीपुरम में शुक्रवार को रिपोर्ट कार्ड एवं पुरूस्कार वितरण कार्यक्रम का आयोजित किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि उमाशंकर मिश्रा (क्षेत्रीय बालिका शिक्षा प्रमुख) एवं उत्तम कुमार मिश्रा (प्रांतीय संस्कृति बोध परियोजना प्रमुख) की गरिमामयी उपस्थिति रही।

कार्यक्रम में Highest Attendance, Discipline, Complete Uniform, Good Hand Writing एवं कक्षा में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले भैया बहनों को अतिथियों ने ट्रॉफी, मेडल देकर पुरस्कृत किया। अतिथियों ने कहा कि बच्चों के लिए पुरस्कार का बहुत महत्व है। यह उन्हें अच्छे व्यवहार के लिए प्रोत्साहित करता है और उनके आत्मविश्वास को बढ़ाता है।