लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। नेताजी सुभाष चंद्र बोस राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय अलीगंज में उत्तर प्रदेश संस्कृत संस्थानम तथा भारतोदय संस्था के संयुक्त तत्वावधान में संस्कृत भाषा में डाक्टर ओम प्रकाश त्रिपाठी रचित नाटक आश्वासनम का भावपूर्ण मंचन किया गया।
इस अवसर पर केंद्रीय संस्कृत विवि के प्रोफ़ेसर पवन कुमार, पुलिस उपाधीक्षक भ्रष्टाचार निवारण प्रकोष्ठ अजय कुमार द्विवेदी, ललित कला अकादमी के उपाध्यक्ष गिरीश चंद मिश्रा, केंद्रीय ललित कला अकादमी के सचिव डा. देवेंद्र त्रिपाठी, कवि कमलेश मौर्य मृदु आदि अनेक विद्वत्जन अतिथि के रूप में मौजूद रहें।
आधुनिक राजनीति में दिये जा रहे आश्वासनों पर करारा व्यंग्य करता ये नाटक खूब सराहा गया। प्राचार्य प्रो. रश्मि बिश्नोई ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि इस तरह के नाटकों से संस्कृत भाषा के प्रचार प्रसार का प्रयोग अभिनव और अनूठा है। कार्यक्रम का संचालन डा. आनंद दीक्षित तथा धन्यवाद ज्ञापन महाविद्यालय की संस्कृत प्रवक्ता डा. उमा सिंह ने किया।