Monday , March 31 2025

छात्राओं को दी शोधपत्र लेखन में विभिन्न चरणों की जानकारी

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। नेताजी सुभाष चंद्र बोस राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय अलीगंज के अर्थशास्त्र विभाग द्वारा प्राचार्य प्रो. रश्मि बिश्नोई के नेतृत्व में एवम डॉ. पूनम वर्मा के कुशल निर्देशन में 25 से 29 मार्च 2025 तक रिसर्च मेथोडोलॉजी विषय पर पाँच दिवसीय कार्यशाला चलायी जा रही है।

बुधवार को कार्यशाला के द्वितीय दिन स्रोत वक्ता के रूप में डॉ. जय प्रकाश वर्मा (क्षेत्रीय निदेशक, इग्नू लखनऊ) और प्रो. रोली मिश्रा (अर्थशास्त्र विभाग लखनऊ विश्वविद्यालय) उपस्थित रहे। डॉ. जय प्रकाश वर्मा ने कार्यशाला में शोधपत्र लेखन में विभिन्न चरणों की विस्तृत व्याख्या की। प्रो. रोली मिश्रा ने अपने वक्तव्य में शोध विधियों को उदाहरण के साथ बड़े ही रोचक तरीके से प्रस्तुत किया। कार्यक्रम का कुशल संचालन डॉ. कुणाल दीक्षित ने किया।