Wednesday , April 2 2025

NSS के सात दिवसीय विशेष शिविर का आगाज

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) की दो इकाइयों द्वारा सात दिवसीय विशेष शिविर का शुभारंभ फैकल्टी ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी, यूनिवर्सिटी ऑफ लखनऊ (न्यू कैंपस) में किया गया। यह शिविर कार्यक्रम अधिकारी डॉ. दीपक गुप्ता एवं डॉ. खुशबू वर्मा के मार्गदर्शन में आयोजित किया जा रहा है।

शिविर के प्रथम दिन का आरंभ उद्घाटन समारोह से हुआ, जिसमें स्वयंसेवकों को शिविर की रूपरेखा से अवगत कराया गया। इसके बाद “सेवा ही संकल्प, समाज ही परिवार” के संदेश को लेकर जागरूकता रैली निकाली गई, जिसमें एनएसएस के सिद्धांतों को प्रभावी ढंग से प्रस्तुत किया गया।

शिविर के दौरान स्वयंसेवकों ने एनएसएस की शपथ लेकर समाज सेवा के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराई। आगामी दिनों में स्वास्थ्य जागरूकता, पर्यावरण संरक्षण, महिला सशक्तिकरण, कौशल विकास और सामाजिक सुधार से जुड़े विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

कार्यक्रम अधिकारियों ने सभी स्वयंसेवकों से शिविर की गतिविधियों में सक्रिय भागीदारी की। समाज सेवा की भावना को आत्मसात करने का संदेश दिया। इस शिविर का उद्देश्य छात्रों में सामाजिक उत्तरदायित्व और नेतृत्व क्षमता विकसित करना है।