Thursday , March 20 2025

छात्रों को नई तकनीकी से खुद को रखना होगा अपडेट : प्रो. जेपी पाण्डेय

  • एकेटीयू में क्रिप्टोग्राफी पर तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम की हुई शुरूआत

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय के इनोवेशन हब की ओर से मंगलवार को तीन दिवसीय क्रिप्टोग्राफी बूटकैम्पः क्रिप्टोग्राफी अनलॉक्ड विषय पर प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। प्रशिक्षण के पहले दिन कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए कुलपति प्रो. जेपी पाण्डेय ने क्रिप्टोग्राफी के विभिन्न आयामों पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि विश्वविद्यालय इन्क्रिप्टेड तकनीकी का प्रयोग परीक्षा में प्रश्नपत्रों के लिए 2016 से कर रहा है। इससे न केवल खर्च में कमी आयी बल्कि सुरक्षा और सुचिता पर भी बड़ा असर पड़ा।

कुलपति ने कहा कि आने वाला समय ऐसी ही नई तकनीकी का है। इसमें सबसे अहम भूमिका आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की होगी। आने वाला समय एजेंटिक एआई का है। हर क्षेत्र में एआई की दखल होने वाली है। नई तकनीकी चुनौतियां भी हैं तो अवसर की भी कोई कमी नहीं है। तकनीकी छात्रों की जिम्मेदारी इसलिए और बढ़ जाती है कि बदलती तकनीकी से खुद को अपडेट रखें और समाज को इसका फायदा पहुंचाएं। उन्होंने बताया कि विश्वविद्यालय भी नई तकनीकी को अपना रहा है। इसी क्रम में आगामी सत्र से छात्रों की सभी डिग्री ब्लॉकचेन पर रखी जाएगी।


डीन इनोवेशन प्रो. बीएन मिश्रा ने कहा कि तीन दिनों के इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में छात्रों को काफी कुछ सीखने को मिलेगा। इस दौरान कई तकनीकी पर प्रैक्टिकल भी कराया जाएगा। कहा कि यह छात्रों के लिए अवसर है। ताकि छात्र तैयार होकर अपने भविष्य को सही दिशा दे सकें।

जानिये क्या होता है क्रिप्टोग्राफी

क्रिप्टोग्राफी का उपयोग लगभग हर कोई करता है, बस जानकारी नहीं होती है। दरअसल क्रिप्टोगा्रफी वह तकनीकी है जो हमारे किसी डाटा को हैक करने से बचाती है। मसलन, वाट्सएप पर हम जो भी सूचनाएं किसी को भेजते हैं उसे कोई बीच में हैक करने से यह तकनीकी रोकती है।
तीन दिन के इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में इनक्रिप्टेड तकनीकी की सामान्य जानकारी दी जाएगी। साथ ही ब्लॉकचेन, साइबर सिक्योरिटी आदि के बारे में भी छात्रों को बताया जाएगा। इसके अलावा तीनों दिन साइबर अटैक करके उसे रोकने, वाईफाई के जरिये साइबर अटैक और उससे बचाव का प्रैक्टिकल भी किया जाएगा। छात्रों को प्रशिक्षण देवांश विक्रम और आयुष मोहन साह ने दिया। कार्यक्रम का संचालन वंदना शर्मा ने किया। जबकि धन्यवाद इनोवेशन के हेड महीप सिंह ने दिया। इस मौके पर बीटेक और एमटेक छात्रों के अलावा शिक्षक भी मौजूद रहे।