Thursday , March 20 2025

बाल निकुंज : टीचर्स को दिया नकारात्मक ऊर्जा के संवेग से बचने का संदेश

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। बाल निकुंज स्कूल्स एंड कॉलेजेज में मंगलवार को “शैक्षिक संगोष्ठी” व “होली मिलन समारोह” आयोजित किया गया। बेलीगारद शाखा के शिव सहाय जी सभागार में आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि डॉ. मुकेश कुमार सिंह (डिप्टी डायरेक्टर समग्र शिक्षा उत्तर प्रदेश) उपस्थित रहे।

उन्होंने कहाकि शिक्षक को ड्यूटी के दौरान पूरे समय सतर्क संवेदनशील एवं एक्टिव बने रहना चाहिए। कक्षाओं में पढ़ाते समय बच्चों को पढ़ाने के साथ-साथ उनको पढ़ने की भी चेष्टा बनाए रखनी चाहिए। बच्चे के मन में क्या चल रहा है उसे ठीक से मनोवैज्ञानिक ढंग से और उसको उसी के अनुरूप गाइड करने की कला अपनानी चाहिए।

उन्होंने कहा कि नकारात्मक ऊर्जा के संवेग से सदैव बचें। हमें पूरे समय ऊर्जा से परिपूर्ण रहते हुए खुश रहना चाहिए। जिससे हम अपने दायित्वों का निर्वहन पूरी क्षमता के साथ कर सकते हैं। स्टूडेंट जब सफल होता है तो उसकी सफलता पर सबसे ज्यादा खुशी उनके गुरुजनों को होती है, यह खुशी सभी शिक्षकों को प्राप्त करने के लिए तत्पर रहना चाहिए।

कॉलेज के प्रबंध निदेशक एचएन जायसवाल ने सभी को होली की शुभकामनाएं दी। उन्होंने नए सत्र में नई ऊर्जा के साथ पूरी तैयारी व सावधानियां बरतते हुए बच्चों को नयापन एवं अच्छे संस्कार देने की अपेक्षा की। इस अवसर पर सभी शाखाओं के प्रधानाचार्य, इंचार्ज व अध्यापक-अध्यापिकाएं मौजूद रहे।