वर्धा (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय में राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 के अनुसरण में पाठ्य संरचना पर पुनर्विचार के लिए पुनश्चर्या कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कुलपति प्रो. कुमुद शर्मा ने की। उन्होंने पाठ्यचर्या, पुनरीक्षण के लिए महत्वपूर्ण सूत्र दिए। उन्होंने कुलपति के रूप में पदभार संभालने के बाद पहली बार शिक्षकों के साथ संवाद किया। इस अवसर पर कुलपति प्रो. कुमुद शर्मा का स्वागत तुलसी का पौधा देकर किया गया।

कार्यक्रम की प्रस्तावना एवं वक्तव्य अनुवाद एवं निर्वचन विद्यापीठ के अधिष्ठाता प्रो. हनुमान प्रसाद शुक्ल ने दिया। उन्होंने राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 के क्रियान्वयन, प्रावधान तथा पाठ्यचर्या आदि पर विस्तार से चर्चा की।
गालिब सभागार में मंगलवार को आयोजित कार्यक्रम का संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापन कुलसचिव प्रो. आनन्द पाटील ने किया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के समस्त अधिष्ठाता, निदेशक, विभागाध्यक्ष एवं संकाय सदस्यों की उपस्थिति रही तथा सभी क्षेत्रीय केंद्रों के संकाय सदस्य ऑनलाइन माध्यम से शामिल हुए।
Telescope Today | टेलीस्कोप टुडे Latest News & Information Portal