Monday , March 10 2025

अनिल अग्रवाल फिर बने यूपीएसए के अध्यक्ष, रचित मानस कोषाध्यक्ष

अगले 3 वर्षों के लिए नई कमेटी का गठन

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। ला मार्टिनियर गर्ल्स कॉलेज में शनिवार को हुए अनऐडिड प्राइवेट स्कूल्स एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के चुनाव में अनिल अग्रवाल (प्रबंध निदेशक, सेंट जोसेफ ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस) निर्विरोध अध्यक्ष चुने गए। वहीं डॉ. माला मेहरा (हॉर्नर कॉलेज) सेक्रेटरी एवं रचित मानस (ब्राइटलैंड कॉलेज) कोषाध्यक्ष के पद पर निर्विरोध निर्वाचित हुए। सरदार निर्मल सिंह, प्रतिमा त्रिपाठी और गीतिका कपूर ने चुनाव संपन्न कराया।

सीनियर वाइस प्रेसिडेंट के लिए बृजेंद्र सिंह (पायनियर मांटेसरी ग्रुप), डॉक्टर गीता गांधी (सिटी मांटेसरी), आश्रिता दास (ला मार्टिनियर गर्ल्स कॉलेज) एवं डॉ. जावेद आलम खान (लखनऊ पब्लिक कॉलेजिएट), मनीष सिंह एसकेडी अकैडमी और वाइस प्रेसिडेंट के लिए राजीव तुली (मॉडर्न एकेडमी), जूनियर पीटर फैंटम (सेंट टेरेसा कॉलेज), इशान शर्मा (समरविल स्कूल), जीवन खन्ना (वरदान इंटरनेशनल) एवं संयुक्त सचिव के लिए रीता खन्ना (स्प्रिगडेल कॉलेज), ख्वाजा सैफी यूनुस (इरम ग्रुप) और मोहिंदर सिंह (रानी लक्ष्मीबाई ग्रुप) को चुना गया।

साथ ही कार्यकारिणी सदस्यों के लिए हरीश चंद्र पांडे, तरु सक्सेना, श्रीवत्स जयपुरिया, सरिता जायसवाल, सरबजीत सिंह, आकांक्षा रस्तोगी, आशीष पाठक को चुना गया।

पुनः निर्वाचित हुए अध्यक्ष अनिल अग्रवाल ने कहा कि अनऐडिड प्राइवेट स्कूल्स एसोसिएशन जिस प्रकार पूर्व में कार्यों को करता रहा है वैसे ही आगे भी अपने कार्यों को जारी रखेगा। प्रशासन और सरकार के साथ तालमेल बनाकर चलेगा और किसी भी प्रकार की समस्या आने पर विद्यालयों के साथ सदैव खड़ा रहेगा।