Wednesday , March 12 2025

बोरा इन्स्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेन्ट साइन्सेज : धूमधाम से मनाया गया अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। सीतापुर रोड स्थित बोरा इन्स्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेन्ट साइंसेज में अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर बी०एड०, बी०एल०एड० एवं बी०बी०ए० की छात्राओं ने पी०पी०टी० व पोस्टर के माध्यम से महिला सशक्तिकरण पर प्रस्तुतियाँ दी। साक्षी तिवारी ने गीत गाया तो सान्वी चतुर्वेदी, दिव्यांशी, सेजल एवं अन्य द्वारा कविता पाठ किया गया। 

अपने अध्यक्षीय संबोधन में संस्था के प्राचार्य डॉ. गिरीश चन्द्र पाठक ने भारतीय संस्कृति में महिलाओं की स्थिति एवं वर्तमान चुनौतियों का उल्लेख करते हुए बालिकाओं को उपलब्ध अवसरों का सदुपयोग करने की सलाह दी। उन्होंने कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए सांस्कृतिक समिति की सदस्या उज़मा जायसी, दीपिका, मारिया, प्रीति श्रीवास्तव एवं अन्य के प्रति आभार व्यक्त किया।

कार्यक्रम में संस्थान के विभागाध्यक्ष डॉ. अनुभव तिवारी, कुलदीप द्विवेदी, सच्चिदानन्द सिह, प्राध्यापकगण देवव्रत मिश्र, राम दुलार, अनुपम कृष्ण अवस्थी, उज़मा जायसी, दीपिका, मारिया, प्रीति श्रीवास्तव एवं शिक्षेणत्तर कर्मचारी अम्बिका निरमा तथा बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन शिक्षा संकाय के विद्यार्थी प्रशांत ओझा एवं सौम्या मिश्रा ने किया।