लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। कोई प्रभु श्रीराम का रूप धारण किए था तो कोई प्रथम पूज्य श्रीगणेश, मां दुर्गा, सरस्वती, लक्ष्मी, पार्वती, गंगा मैया, सीता, हनुमान, श्रीकृष्ण, राधा, भोलेनाथ, विष्णु भगवान, अघोरी बाबा और राक्षस का।

मौका था अलीगंज में स्थित TOYS N JOY PLAY SCHOOL में शुक्रवार को आयोजित फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का। महाकुंभ मेला की थीम पर आयोजित इस प्रतियोगिता में सनातनी परंपरा भी देखने को मिली। विभिन्न देवी देवताओं का रूप धारण किए नन्हे मुन्ने सभी के आकर्षण का केंद्र रहे।

इस कार्यक्रम में 50 से अधिक बच्चों ने भाग लिया। बेबी प्रतिष्ठा ने माँ गंगा के रूप में पहला, बेबी मानस्वी ने माँ सरस्वती के रूप में दूसरा, उद्भव ने विष्णु जी के रूप में तीसरा और मास्टर अभियांत ने अघोरी बाबा के रूप में चौथा पुरस्कार जीता। वहीं अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर माताओं ने गुलाबी रंग की थीम का पालन किया।

प्रिंसिपल मोना अस्थाना ने सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र वितरित किए। उन्होंने कहाकि बच्चों को संस्कारित करना हमारी जिम्मेदारी है, ताकि वे भविष्य में हमारी सभ्यता को दुनिया भर में गौरवान्वित कर सकें। यह सनातन युग है, इसलिए आइए हम अपने समाज की सनातनी जड़ों को मजबूत बनाएं।

कार्यक्रम का सफल संचालन एंकर विजय गुप्ता ने किया। इस मौके पर Nurturing Lives की ओर से फुल बॉडी एबुलेशन कैंप लगाया गया। जिसमें हेल्थ कोच स्वाति मिश्रा ने सभी का परीक्षण किया।