लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय में शुक्रवार को पढ़े विश्वविद्यालय, बढ़े विश्वविद्यालय एवं पढ़े महाविद्यालय, बढ़े महाविद्यालय मुहिम के तहत राज्यपाल सहकुलाधिपति आनंदीबेन पटेल के मार्गदर्शन एवं कुलपति प्रो. जेपी पाण्डेय की अध्यक्षता में विश्वविद्यालय के सभी अधिकारियों, शिक्षकों, कर्मचारियों और छात्रों ने एक साथ पुस्तकें पढ़ी।
विश्वविद्यालय के सभागार में एक घंटे सामूहिक अध्ययन में सभी ने अपनी रूचि के अनुसार किताबें पढ़ी। इस दौरान दहेज मुक्त भारत के लिए प्रतिज्ञा एवं नशामुक्त भारत के लिए भी प्रतिज्ञा दिलायी गयी। इस मौके पर प्रतिकुलपति प्रो0 राजीव कुमार, वित्त अधिकारी केशव सिंह, उप कुलसचिव आरके सिंह, उपकुलसचिव डीपी सिंह, एसो0 डीन इनोवेशन डॉ0 अनुज कुमार शर्मा, डॉ0 मनोज कुमार सहित सभी अधिकारी, शिक्षक, कर्मचारी और छात्र मौजूद रहे।
Telescope Today | टेलीस्कोप टुडे Latest News & Information Portal