लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय में बुधवार को यूनाईटेड किंगडम यूके का प्रतिनिधिमंडल पहुंचा। इस दौरान इनोवेशन हब की ओर से बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें प्रतिनिधिमंडल के अलावा स्टार्टअप और इन्क्युबेटर्स शामिल हुए।
बैठक में यूके के प्रतिनिधिमंडल ने यूके और यूपी में व्यापार की संभावनाओं पर चर्चा की। उन्होंने बताया उत्तर प्रदेश में यूके और यूपी दोनों जगहों पर स्टार्टअप और इन्क्युबेटर्स के लिए पर्याप्त अवसर हैं। साथ ही आपसी सहयोग पर भी चर्चा की गयी। यूपी के स्टार्टअप को सहयोग देने पर विचार किया। इसके अलावा स्टार्टअप में निवेश को लेकर भी मंथन किया गया। प्रतिनिधिमंडल में शामिल सदस्यों ने अपने दौरे और अपने स्टार्टअप के बारे में विस्तार से बताया। एक दूसरे से सहयोग बढ़ाने के लिए विभिन्न प्रोग्राम के आदान-प्रदान पर भी सहमति बनी।
प्रतिनिधिमंडल का स्वागत डीन इनोवेशन प्रो0 बीएन मिश्रा ने किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि यूपी में अवसर और संसाधन की कोई कमी नहीं है। कृषि प्रधान यह प्रदेश स्टार्टअप और इनोवेशन के लिए मुफीद है। उन्होंने प्रतिनिधिमंडल से सहयोग की अपील की। इस मौके पर इनोवेशन हब के हेड महीप सिंह ने प्रदेश में इनोवेशन और स्टार्टअप की स्थिति और संभावनाओं के बारे में बताया। संचालन इनोवेशन हब की मैनेजर वंदना शर्मा ने किया।
Telescope Today | टेलीस्कोप टुडे Latest News & Information Portal